नगर परिषद क्षेत्र होने के बावजूद वार्ड 20 में मूलभूत सुविधाओं की है कमी

नगर परिषद क्षेत्र होने के बावजूद वार्ड 20 में मूलभूत सुविधाओं की है कमी

By SAROJ TIWARY | April 20, 2025 11:08 PM
an image

बरकाकाना. रामगढ़ नगर परिषद का वार्ड नंबर 20 बरकाकाना क्षेत्र में आता है. इस वार्ड में घुटूवा बस्ती व हेहल के कुछ हिस्से, केलूवापतरा, नावा घुटूवा क्षेत्र आते हैं. वार्ड की आबादी लगभग आठ हजार है. वार्ड ओबीसी व मुस्लिम बाहुल्य है. वार्ड में एससी, एसटी, सामान्य जाति के लोग भी रहते हैं. यहां ज्यादातर लोग कृषि व मजदूरी पर निर्भर हैं. पूर्व में यह क्षेत्र घुटूवा व दुर्गी पंचायत के अंतर्गत आता था. बाद में यह शहरी क्षेत्र अर्थात नगर परिषद का क्षेत्र घोषित हो गया. नगर परिषद क्षेत्र होने के बाद भी इस वार्ड में मूलभूत सुविधाओं की कमी है. बिजली के पोल व उस पर उलझे तार कुव्यवस्था को दर्शाते हैं. सड़क पर नाली का पानी, कच्ची सड़क व पेयजल की समस्या भी है. वार्ड में सीसीएल के सीएसआर फंड व नगर परिषद ने जलमीनार का निर्माण कराया है. यह आबादी के हिसाब से नाकाफी है. मूलभूत समस्याओं से हट कर इस क्षेत्र में प्रदूषण भी बड़ी समस्या है. प्रदूषण से यहां के रहने वाले लोगों के स्वास्थ्य पर भी प्रभाव पड़ता है. छत व घरों के अंदर धूल की परत जमी रहती है. लोग कपड़े सुखाने के लिए छतों पर कपड़े सुखाने से कतराते हैं. क्या कहती हैं वार्ड पार्षद : यहां की वार्ड पार्षद फातमा खातून हैं. उन्होंने बताया कि वार्ड में लगभग 225 प्रधानमंत्री आवास बनाये गये हैं. पुराने पंचायत भवन का सदुपयोग करते हुए जिला प्रशासन से पत्राचार कर लोगों की स्वास्थ्य सुविधा के लिए आयुष्मान आरोग्य मंदिर को संचालित किया गया है. इस अस्पताल में प्रतिदिन डाॅ रजनी शाह द्वारा लोगों का इलाज किया जाता है. इस अस्पताल के माध्यम से जरूरतमंदों को दवा भी मुहैया करायी जा रही है. वार्ड में पीसीसी सड़क, स्ट्रीट लाइट, हाई मास्ट लाइट, चार जलमीनार, नाली आदि का निर्माण कराया गया है. उन्होंने बताया कि वार्ड क्षेत्र की 60 महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए लघु व कुटीर उद्योग का प्रशिक्षण दिया गया है. महिलाएं पपाड़़, मुरब्बा, आचार, मोमबत्ती, अगरबत्ती का निर्माण कर उसे बेच कर परिवार को आर्थिक सहयोग प्रदान कर रही है. वार्ड में पेयजल बड़ी समस्या है. नल-जल योजना के लिए जब इस वार्ड में सर्वे का काम हुआ, तो सभी को लगा कि पेयजल समस्या से मुक्ति मिल जायेगी, लेकिन यह योजना वार्ड में सिर्फ सर्वे बन कर ही रह गयी. लोगों की सुविधा के लिए कई बार विवाह भवन व सामुदायिक भवन की मांग बोर्ड की बैठक में की गयी, लेकिन नगर परिषद की उदासीनता के कारण इस वार्ड में विवाह भवन व सामुदायिक भवन का निर्माण नहीं हुआ. क्या कहते हैं वार्ड में रहनेवाले लोग : सुरेश करमाली ने बताया कि वार्ड में नाली नहीं रहने के कारण गंदा पानी सड़क पर बहता है. पेयजल की समस्या इस वार्ड के लगभग सभी जगहों पर है. कुछ जगहों पर जलमीनार तो है, लेकिन उसका संचालन कुछ लोगों द्वारा मनमाने तरीके से किया जाता है. इसके कारण लोगों को जरूरत के अनुसार पानी नहीं मिलता है. मो अलाउद्दीन ने कहा कि मस्जिद मुहल्ला के कई टोलाें में आज भी कच्ची सड़क है. नाली की व्यवस्था नहीं रहने के कारण कच्ची सड़क पर गंदा पानी बहते रहता है. तबरेज आलम ने कहा कि पूरे वार्ड में बिजली विभाग की लापरवाही के कारण पोल पर तारों का जाल का लटकना आम बात है. इससे तार के कारण दुर्घटना की संभावना बनी रहती है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां रामगढ़ न्यूज़ (Ramgarh News) , रामगढ़ हिंदी समाचार (Ramgarh News in Hindi), ताज़ा रामगढ़ समाचार (Latest Ramgarh Samachar), रामगढ़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Ramgarh Politics News), रामगढ़ एजुकेशन न्यूज़ (Ramgarh Education News), रामगढ़ मौसम न्यूज़ (Ramgarh Weather News) और रामगढ़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version