भुरकुंडा. श्री अग्रसेन स्कूल, भुरकुंडा में उच्च कक्षा के विद्यार्थियों के साथ शुक्रवार को वर्ल्ड वाइड वेब डे मनाया गया. इस अवसर पर विद्यार्थियों को वर्ल्ड वाइड वेब की जानकारी देने के लिए सेमिनार का आयोजन हुआ. आइटी एक्सपर्ट सोहेल अहमद ने बताया कि आज का दिन उस ऐतिहासिक तकनीकी नवाचार को समर्पित है, जिसने न सिर्फ हमारे बातचीत के तरीके को बदला, बल्कि पूरी दुनिया के साथ हमारे जुड़ाव व जीवनशैली में क्रांतिकारी बदलाव ला दिया. वर्ल्ड वाइड वेब की नींव रखने का श्रेय ब्रिटेन के वैज्ञानिक सर टिम बर्नर्स-ली को दिया जाता है. वर्ल्ड वाइड वेब एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां यूजर्स इंटरनेट के माध्यम से आपस में जुड़े हाइपरटेक्स्ट डॉक्यूमेंट्स को एक्सेस कर सकते हैं. तकनीकी तौर पर समझें, तो यह एचटीएमएल (हाइपरटेक्स्ट मार्कअप लैंग्वेज) पर बेस्ड एक नेटवर्क होता है, जिसे एचटीटीपी (हाइपरटेक्स्ट ट्रांसफर प्रोटोकॉल) की सहायता से एक्सेस किया जाता है. आइटी टीचर कुसुम कुमारी ने कहा कि अक्सर इंटरनेट व वर्ल्ड वाइड वेब को एक समझ लिया जाता है, लेकिन दोनों अलग-अलग होता है. वर्ल्ड वाइड वेब वेबपेजों का एक समूह है, जिसे हम ब्राउजर के जरिए एक्सेस करते हैं. इंटरनेट एक बहुत बड़ा नेटवर्क है, जो दुनियाभर के कंप्यूटरों व डिवाइसेस को आपस में जोड़ता है.
संबंधित खबर
और खबरें