रजरप्पा. सावन में बड़कागांव प्रखंड में अनोखी पहल की गयी है. लायन हार्ट जेएच यू ट्यूब हरली के बैनर तले बूढ़ी कांवड़ यात्रा का आयोजन किया गया. यह यात्रा मां छिन्नमस्तिका मंदिर, रजरप्पा से बड़कागांव स्थित प्रसिद्ध बुढ़वा महादेव मंदिर ( 95 किमी) तक पैदल की जा रही है. इस विशेष कांवर यात्रा में कुछ युवा दादी फूलमती देवी को कांवर में बैठा कर पैदल जल यात्रा कर रहे हैं. कांवर यात्रा में अरुण कुमार, संदीप कुशवाहा, रंजन कुमार, दीपेश कुमार, उदय कुमार, धर्मेंद्र कुमार, चंदन कुमार, अरविंद कुमार, शेखर कुमार, रौनक कुमार, उज्ज्वल कुमार, लालन कुमार, परवीन कुमार शामिल हैं. यह यात्रा रजरप्पा मंदिर से शुक्रवार शाम शुरू हुई है. यह अगले सोमवार को बुढ़वा महादेव मंदिर पहुंचेगी. इस यात्रा के माध्यम से युवाओं को यह संदेश दिया जा रहा है कि बुजुर्गों की सेवा ही सच्चा धर्म है.
संबंधित खबर
और खबरें