रजरप्पा. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर रजरप्पा प्रोजेक्ट में शनिवार को योग संगम का आयोजन किया गया. इसका शुभारंभ सीसीएल मुख्यालय के महाप्रबंधक (एचआरडी) रामाकृष्णन ने किया. इस दौरान यहां 350 लोगों ने सामूहिक योगाभ्यास किया. योग को अपने दिनचर्या में शामिल करने की शपथ ली. मुख्य अतिथि ने कहा कि योग एक प्राचीन भारतीय परंपरा है, जो व्यक्ति के तन, मन और आत्मा को संतुलन में रखता है. सीसीएल परिवार को इस दिशा में मिल कर काम करने की आवश्यकता है. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे रजरप्पा महाप्रबंधक ने कहा कि इस भाग -दौड़ की जिंदगी में योग मानसिक शांति और आत्मिक सुकून देने वाला साधन है. यहां प्रमोद पासवान ने लोगों को योगाभ्यास कराया. संचालन क्षेत्रीय कल्याण अधिकारी आशीष झा ने किया. मौके पर एसके सिन्हा, पीके रामदास, एसके चौधरी, विवेक द्विवेदी, अरविंद, संजीव कुमार, उदय शेखर बुरी, झलकू महतो, अख्तर आजाद, बृज किशोर पोद्दार, चरितर राम, विशाल वर्मा शामिल थे. इन लोगों को किया गया सम्मानित : क्षेत्र में योग को बढ़ावा देने के लिए सीसीएल मुख्यालय के महाप्रबंधक एवं रजरप्पा महाप्रबंधक ने प्रमोद पासवान, सुनीता कुमारी, सुरेंद्र प्रसाद, अरुण दांगी, उमेश महतो, कमलेश केसरी, सत्यम कुमार, चुकेश्वर दांगी, झलकू महतो, एकता दांगी, सोनी कुमारी को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया.
संबंधित खबर
और खबरें