गिद्दी. डाड़ी प्रखंड मुख्यालय, सीसीएल टोंगी क्लब अरगड्डा, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर गिद्दी बस्ती, डीएवी गिद्दी, अनुग्रह नारायण सिंह प्लस टू उच्च विद्यालय रैलीगढ़ा, उत्क्रमित उच्च विद्यालय होसिर, बाल विकास उच्च विद्यालय डाड़ी में शनिवार को योग दिवस मनाया गया. लोगों ने जगह-जगह सामूहिक रूप से योग किया. डाड़ी बीडीओ अनु प्रिया ने कहा कि योग से ही लोग निरोग रह सकते हैं. स्वस्थ जीवन के लिए हर लोगों को योग करना चाहिए. सीसीएल के महाप्रबंधक मित्रजीत चौधरी ने कहा कि योग न केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है, बल्कि मानसिक शांति और संतुलन बनाने में भी सहायक है. इस अवसर पर डाड़ी अंचलाधिकारी कमलकांत वर्मा, देवेंद्र कुमार, अरगड्डा क्षेत्र के एसओपी मो एम हक, पीओ एएन सिंह, दिलीप कुमार, गिद्दी बस्ती विद्यालय के प्राचार्य सुधांशु शेखर मोहन, रैलीगढ़ा उच्च विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक मनोज कुमार, होसिर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक राजेश कुमार सिंह, डाड़ी विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुनील कुमार, रजनी उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें