आपकी सफलता ही आपकी पहचान बनेगी : सांसद

सामुदायिक भवन नयानगर बरकाकाना में रविवार को बुद्धिजीवी मंच द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.

By VIKASH NATH | July 27, 2025 11:02 PM
an image

बुद्धिजीवी मंच ने प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया फोटो फाइल 27आर-7: टॉपर्स को सम्मानित करते सांसद, महाप्रबंधक व अन्य. बरकाकाना. सामुदायिक भवन नयानगर बरकाकाना में रविवार को बुद्धिजीवी मंच द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. सम्मान समारोह में क्षेत्र के पांच विद्यालयों के 10वीं के टॉपटेन 50 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. समारोह की अध्यक्षता मंच के अध्यक्ष प्रदीप करमाली ने की. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, केंद्रीय कर्मशाला महाप्रबंधक प्रवीण कुमार, झारखंड स्टेट ओपन यूनिवर्सिटी के नोडल पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार अगरिया, विशिष्ट अतिथि नगर परिषद के निर्वतमान उपाध्यक्ष मनोज महतो, अधिवक्ता उमेश महतो, डॉ शाहनवाज खान, सब-इंस्पेक्टर विक्की करमाली, नेपाल विश्वकर्मा उपस्थित थे. अतिथियों ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम की शुरुआत की. जिसके बाद नागपुरी गायक दिनेश करमाली ने अपनी टीम के साथ धन धन रे धन्य हमार सोना झारखंड गीत गाकर व नृत्य कर समां बांध दिया. सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि शिक्षा एक ऐसी शक्ति है जिससे आप सफलता को पाकर अपना व अपने परिवार का सपना तथा जरूरत को पूरा कर सकते है. आपकी सफलता ही आपकी पहचान बनेगी. उन्होंने कहा कि बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं है. उन्हें सही मार्गदर्शन व प्रोत्साहन देने की आवश्यकता है. महाप्रबंधक प्रवीण कुमार ने बच्चों को मोबाइल गेम छोड़ कर स्पोर्टस से में अपनी रूचि बढ़ाने की बात कही. कहा कि खेलकूद तनाव से मुक्ति पाने का सबसे बेहतरीन तरीका है. एक स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है. डॉ खान ने कहा कि लक्ष्य प्राप्ति के लिए दृढ़ संकल्पित होना जरूरी है. नोडल पदाधिकारी डॉ अगरिया ने कहा कि संसाधनों की कमी एक चुनौती है, लेकिन यह रचनात्मकता व नए समाधानों को जन्म दे सकती है. संसाधनों की कमी के बावजूद, तरक्की हासिल की जा सकती है, लेकिन इसके लिए नवाचार, दक्षता व सही नीतियों की आवश्यकता होती है. कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विद्यालयों के टॉपटेन 50 छात्र-छात्राओं तथा जिला में टॉपटेन स्थान पाने वाले बच्चों को प्रतिक चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. समारोह का संचालन श्वेता यादव व पंचदेव करमाली ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर पाणेश्वर महतो, मो सलीम, भारती कुशवाहा, हीरा गोप, देवकीनंदन बेदिया, नीता बेदिया, संजय शर्मा, संजय लाला, सतपाल वोहरा, मुंगालाल करमाली, भीष्म महतो, गिरीशंकर महतो, गुड्डू कुमार, सोनी महतो, पूर्णिमा देवी, नैना मसीह, गीता कुमारी, किश्वर जहां, रविंद्र मुंडा, अवधेश शर्मा, सुरेश शर्मा, नरेश प्रजापति, दिलदार अंसारी, जलील अंसारी, आफताब आलम, मो इमरान, दिनेश करमाली, भगवान सिंह, जितेंद्र दास, मदन दांगी, शिबू महतो, सुमित तिर्की, आदि उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां रामगढ़ न्यूज़ (Ramgarh News) , रामगढ़ हिंदी समाचार (Ramgarh News in Hindi), ताज़ा रामगढ़ समाचार (Latest Ramgarh Samachar), रामगढ़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Ramgarh Politics News), रामगढ़ एजुकेशन न्यूज़ (Ramgarh Education News), रामगढ़ मौसम न्यूज़ (Ramgarh Weather News) और रामगढ़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version