Home झारखण्ड रांची Ranchi News : साइबर ठगों ने अलग-अलग मामले में 24 लाख रुपये की ठगी की

Ranchi News : साइबर ठगों ने अलग-अलग मामले में 24 लाख रुपये की ठगी की

0
Ranchi News : साइबर ठगों ने अलग-अलग मामले में 24 लाख रुपये की ठगी की

वरीय संवाददाता, रांची. साइबर अपराधियों ने अलग-अलग लोगों से केवाइसी अपडेट कराने, होटल व रेस्टोरेंट का प्रमोशन करने, डिस्ट्रीब्यूटरशिप देने, निवेश में मुनाफा के नाम पर, मोबाइल पर कॉल करने के बाद कुछ जानकारी लेने के बाद ठगी कर ली. सभी लोगों से कुल मिला कर 34 लाख रुपये की ठगी की गयी है. पहली घटना में केवाइसी अपडेट करने के नाम पर हरमू के कृष्णा नगर निवासी प्रह्लाद साव की पत्नी के खाता से 99,500 रुपये की निकासी कर ली गयी. दूसरी घटना में हटिया बसारगढ़ निवासी राजीव कुमार से होटल व रेस्टोरेंट का प्रमोशन करने के नाम पर 5,89,800 रुपये की ठगी की गयी. तीसरी घटना में कैंपा कोला इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड का डिस्ट्रीब्यूटरशिप देने के नाम पर 9,09,500 रुपये की ठगी कर ली गयी. चौथी घटना में सीआइपी के कर्मी से 1000 रुपये निवेश करने पर 30 प्रतिशत रिटर्न देने की बात कह कर ठगी की गयी. उनसे धीरे-धीरे कर 6,35,137 रुपये की ठगी कर ली गयी. पांचवीं घटना में फोन कर झांसे में लेकर कुछ जानकारी ली गयी और बाद में उसके खाते से दो लाख रुपये की ठगी कर ली गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version