
रांची. सब्जी खरीदने गयी महिला का मोबाइल चोरी कर उनके दो अलग-अलग बैंक खातों से 45 हजार 122 रुपये की अवैध निकासी कर ली गयी. मामले में शालिनी सलोनी नामक महिला ने लालपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. कहा है कि वह 28 मई की शाम सात बजे मोरहाबादी स्थित मार्केट में सब्जी खरीदने गयी थी. वहीं पर किसी ने उनका मोबाइल चोरी कर लिया. मोाबइल में आइसीआइसीआइ बैंक का एटीएम भी था. दो दिन बाद 30 मई को वह नया एटीएम कार्ड लेने के लिए आइसीआइसी ब्रांच गयी. तब पता चला कि आपके आइसीआइसीआइ बैंक के खाते से 28 मई की रात 9713 रुपये की अवैध निकासी की गयी है. इसके बाद जब वह बैंक ऑफ बड़ौदा गयी, तब पता चला कि मोबाइल में मौजूद बैंक के एप्लीकेशन से 35409 रुपये की अवैध निकासी यूपीआइ के माध्यम से कर ली गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है