Home झारखण्ड रांची Ranchi News : एसी का तार काट रहा चोर धराया

Ranchi News : एसी का तार काट रहा चोर धराया

0
Ranchi News : एसी का तार काट रहा चोर धराया

रांची. डिबडीह स्थित महिंद्रा नेक्सजेन शो-रूम में लगे एसी का तार काट रहे चोर को कर्मचारियों ने पकड़ लिया, लेकिन बाद में वह चकमा देकर फरार हो गया. मामले में शो-रूम की ओर से रंजीत कुमार ने डोरंडा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. कहा है कि दो अप्रैल को 12:30 बजे शो-रूम के पीछे छज्जे पर चढ़कर एक लड़का एसी का तार काट रहा था. इस दौरान जोर की आवाज होने पर स्टाफ के साथ हमलोग बाहर निकले. तब एसी का तार काट रहा लड़का छज्जा से कूदकर भागने लगा. इस दौरान शो-रूम के कुछ स्टाफ ने उसे पकड़ लिया. पूछताछ में उसने अपना नाम मो सैफ बताया. वह डोरंडा थाना क्षेत्र के मनी टोला का रहनेवाला है. उसने शो-रूम में कई बार चोरी कर ढाई लाख रुपये की क्षति पहुंचायी है. पूछताछ के दौरान आरोपी सैफ चकमा देकर फरार हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version