East Singhbhum news :फर्जी जन्म प्रमाण पत्र : पदाधिकारी को बचाने के लिए छोटे कर्मचारियों को बलि का बकरा बनाया गया : सांसद
सांसद ने देश व राज्य के लिए घातक बताया, कहा- जिला कार्यालय में कार्यरत कर्मचारी भी फर्जीवाड़ा में शामिल, पूरे झारखंड में षड्यंत्र चल रहा, सरकार को ध्यान देना चाहिए
By AVINASH JHA | May 5, 2025 12:04 AM
चाकुलिया. जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि चाकुलिया प्रखंड की माटियाबांधी पंचायत से 4411 फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाने का मामला गंभीर है. यह सिर्फ समाज ही नहीं, बल्कि राज्य और देश के लिए घातक है. जिला प्रशासन ने जांच के नाम पर लीपापोती की है. बड़े पदाधिकारियों के कुकर्म को छिपाने के लिए छोटे कर्मियों को बलि का बकरा बनाया गया है. इस मामले में जिला कार्यालय में कार्यरत कर्मियों के शामिल होने की संभावना है. इसकी जांच सही तरीके से हो. इस मामले को लेकर उपायुक्त और एसएसपी से जल्द मिलेंगे. मामले की सही जांच हो, ताकि मुख्य आरोपी बच न सकें. उपायुक्त कार्यालय की निगरानी टीम असफल साबित हुई है. तमाम सरकारी योजनाओं की निगरानी जिला कार्यालय से समय-समय पर होती है. एक वर्ष में 4411 फर्जी प्रमाण जन्म प्रमाण पत्र बना दिये गये, पर निगरानी टीम को भनक भी नहीं लगी. इससे साबित होता है कि जिला कार्यालय में कार्यरत कर्मचारी भी फर्जीवाड़ा में शामिल हैं. चाकुलिया तो झांकी है, पूरे झारखंड में यह षड्यंत्र चल रहा है. सरकार को इस विषय पर ध्यान देना चाहिए.
दूसरे दिन भी आरोपियों से पूछताछ, सरगना तक पहुंचने में जुटी पुलिस, सिंडिकेट बनाकर धंधा चल रहा था
चाकुलिया की माटियाबांधी पंचायत से 4411 फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनने के मामले में पुलिस का आरोपियों से लगातार दूसरे दिन पूछताछ जारी रही. पुलिस ने बारी-बारी से बीएलइ स्वपन महतो, पंचायत सचिव सुनील महतो व मालकुंडी पंचायत के बीएलइ शिवम दे से पूछताछ की. पुलिस को कई अहम जानकारियां मिली हैं. जमशेदपुर से जन्म प्रमाण पत्र बनाने वाले कई लोगों व जब्त मोबाइल से प्राप्त नंबर के आधार पर कई लोगों को पूछताछ के लिए थाने लाया गया. घाटशिला के एसडीपीओ अजीत कुमार कुजूर, मुसाबनी डीएसपी संदीप भगत, इंस्पेक्टर मनोज गुप्ता व थाना प्रभारी संतोष यादव कई बिंदुओं पर जांच कर रहे हैं. पूछताछ में पुलिस को जानकारी मिली कि सिंडिकेट बनाकर फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाने का काम चल रहा था. पुलिस सरगना तक पहुंचने की तैयारी में है. बीएलइ स्वपन महतो पहले ही बता चुका है कि मालकुंडी पंचायत के बीएलइ के मोबाइल खंगालने पर दूध का दूध और पानी का पानी हो जायेगा. मालकुंडी पंचायत के बीएलइ शिवम दे से पूछताछ में पुलिस को कई सुराग मिले हैं. बीएलइ स्वपन महतो व सुनील महतो ने भी कई अहम जानकारियां पुलिस को दी है.
प्रमाण पत्र बनवाने वालों में छात्र व खिलाड़ी भी शामिल
हिरासत में लिए गये बीएलइ की बेटी का विवाह 10 मई को, परिजन परेशान
घाटशिला प्रखंड की पंचायतों में बने जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र की जांच शुरू, डीसी के आदेश पर चार जांच कमेटियां बनायी गयीं
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .