Home झारखण्ड रांची Ranchi News : सिरमटोली रैंप को लेकर मशाल जुलूस निकाला गया

Ranchi News : सिरमटोली रैंप को लेकर मशाल जुलूस निकाला गया

0
Ranchi News : सिरमटोली रैंप को लेकर मशाल जुलूस निकाला गया

रांची. केंद्रीय सरना स्थल सिरमटोली बचाओ मोर्चा और आदिवासी बचाओ मोर्चा की ओर से चार जून को झारखंड बंद का आह्वान किया गया. बंद की पूर्व संध्या पर मंगलवार को मशाल जुलूस निकाला गया. आदिवासी संगठनों के लोग शाम में जयपाल सिंह स्टेडियम में एकत्र हुए और वहां से नारे लगाते हुए अलबर्ट एक्का चौक पर पहुंचे. इस अवसर पर मोर्चा के प्रतिनिधि गीताश्री उरांव, निरंजना हेरेंज, प्रेमशाही मुंडा, कुंदरसी मुंडा, सूरज टोप्पो, राहुल तिर्की, आकाश तिर्की, केंद्रीय सरना समिति के बबलू मुंडा, फूलचंद तिर्की सहित अन्य प्रतिनिधि मौजूद थे. इस दौरान लोगों से बंद को सफल बनाने में सहयोग करने की अपील की गयी. रैंप निर्माण का विरोध, सरना स्थल की रक्षा की मांग : मोर्चा की ओर से कहा गया कि चार जून को सुबह छह बजे से शाम बजे तक बंद का आह्वान किया गया है. इसमें अस्पताल, मरीजों, एंबुलेंस, आवश्यक सेवाओं को बंद से मुक्त रखा गया है. मोर्चा की ओर से कहा गया कि यह बंद सिरमटोली सरना स्थल के समक्ष रैंप निर्माण के खिलाफ किया जा रहा है. मोर्चा इसे लेकर लगातार आंदोलन कर रहा है और रैंप हटाने तक यह आंदोलन जारी रहेगा. इसके अलावा मारंग बुरु पहाड़ गिरिडीह, लुगु बुरू पहाड़, मुडहर पहाड़, दिवरी दिरी पर हो रहे अतिक्रमण, पेसा कानून लागू करने, ट्राइबल यूनिवर्सिटी बनाने सहित अन्य मांगों को लेकर भी आवाज उठायी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version