
रांची. किराये पर छह स्कूटी लेकर फरार होने का मामला सामने आया है. इस संबंध में लालपुर थाना क्षेत्र के ओल्ड नगड़ा टोली निवासी राजकुमार गोस्वामी ने अरगोड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इनका 50 एसपी से कम पावर की स्कूटी बिक्री करने का शॉप अरगोड़ा में है. इनके यहां इलेक्ट्रीनो इवीटेक प्राइवेट कंपनी के चार कर्मचारी आये और कहा कि आप किराये पर छह स्कूटी दीजिये. हमलोग डिलिवरी ब्वॉय को स्कूटी किराये पर देंगे. छह स्कूटी की कीमत पांच लाख रुपये थी. इसके बदले आरोपी ने हर माह प्रति स्कूटी के हिसाब से 7500 रुपये नौ माह तक दिया. फिर अचानक छह स्कूटी लेकर फरार हो गया. मामले में दत्ती जी, सतीश कुमार, अंजू कुमारी ओर संगीता कुमारी को नामजद आरोपी बनाया गया है. आरोपी पश्चिम बंगाल के हैं. बताया जा रहा है कि आरोपी जिस मकान में किराये में रहते थे, उसका किराया बाकी था. तब मालिक ने कंपनी के कर्मियों की तीन स्कूटी रख ली थी. इस कंपनी के कर्मियों के खिलाफ पश्चिम बंगाल में भी प्राथमिकी दर्ज हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है