Home झारखण्ड रांची AICTE / BTech Lateral Entry : इंजीनियरिंग में लेटरल इंट्री वाले भी बदल सकेंगे ब्रांच, एआइसीटीइ ने दी स्वीकृति

AICTE / BTech Lateral Entry : इंजीनियरिंग में लेटरल इंट्री वाले भी बदल सकेंगे ब्रांच, एआइसीटीइ ने दी स्वीकृति

0
AICTE / BTech Lateral Entry : इंजीनियरिंग में लेटरल इंट्री वाले भी बदल सकेंगे ब्रांच, एआइसीटीइ ने दी स्वीकृति

AICTE Lateral Entry news रांची : इंजीनियरिंग कॉलेजों में लेटरल इंट्री के माध्यम से बीटेक/बीइ में नामांकन लेनेवाले विद्यार्थी अब बीच में भी ब्रांच बदल सकते हैं. एआइसीटीइ के सलाहकार प्रो दिलीप एन मालखेड़े के अनुसार कई विद्यार्थी विभिन्न ब्रांच में लेटरल इंट्री की मांग कर रहे थे. इसके बाद एआइसीटीइ कार्यकारिणी समिति ने बैठक कर स्वीकृति प्रदान कर दी.

साथ ही सभी टेक्निकल यूनिवर्सिटी के कुलपति, एआइसीटीइ मान्यता प्राप्त संस्थानों के निदेशक/प्राचार्य को पत्र भेज कर इस निर्देश का अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है. सभी संस्थानों को इस आधार पर अपने नियमों में आवश्यक बदलाव करने और बीटेक छात्रों को अतिरक्ति कोर्स प्रदान करने के लिए उचित कदम उठाने का निर्देश दिया गया है.

क्या होगा फायदा :

एआइसीटीइ के अनुसार इस व्यवस्था से विद्यार्थियों को अतिरिक्त कार्यक्रम में प्रवेश लेने के बाद उन पाठ्यक्रमों का अध्ययन करने की आवश्यकता नहीं होगी, जो उन्होंने अपने पहले ब्रांच में पढ़ लिया है. बीटेक/बीइ के दौरान विभिन्न प्रैक्टिकल परीक्षाएं भी होती हैं, इसलिए विद्यार्थियों को किसी भी संस्थान में लेटरल इंट्री के दौरान नियमित विद्यार्थी के रूप में ही प्रवेश लेना होगा. इसके साथ ही एआइसीटीइ ने अब अतिरिक्त डिग्री कोर्स की अवधि दो से बढ़ा कर तीन वर्ष कर दिया है.

Posted By : Sameer Oraon

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version