Home झारखण्ड रांची ranchi news : जीइएल चर्च रांची में वीबीएस, बाइबल क्विज का आयोजन

ranchi news : जीइएल चर्च रांची में वीबीएस, बाइबल क्विज का आयोजन

0
ranchi news : जीइएल चर्च रांची में वीबीएस, बाइबल क्विज का आयोजन

रांची. जीइएल चर्च के यूथ विंग रांची यूथ फेलोशिप के तत्वावधान में आयोजित अवकाशकालीन बाइबल पाठशाला (वीबीएस) में बाइबल क्विज का पहला राउंड हुआ. इसमें सुपर सीनियर कक्षा तक के बच्चे शामिल हुए. प्रतिभागियों से बाइबल के विभिन्न वचनों और प्रसंगों के आधार पर सवाल पूछे गये. इससे पहले सुबह की प्रार्थना की शुरुआत नवनीत टोपनो ने की. मुख्य वक्ता रेव्ह अनूप इंदवार ने कहा कि पवित्र आत्मा स्वयं परमेश्वर है. पवित्र आत्मा आरंभ से ही है. इस संसार में पवित्रात्मा से ही सभी जीवित प्राणियों को जीवन मिला है. उन्होंने कहा कि जीवन में जब कभी भी परेशानी हो, तब पवित्रात्मा की सहायता लेनी चाहिए. इस अवसर पर अभिषेक तिर्की, बेनिसन कच्छप, प्रवीण टोपनो, जॉन समद, पिंकी संगा, निशि कच्छप, एंजेल खलखो, रैना तिर्की आदि उपस्थित थे.

समर कैंप में आत्मरक्षा की शिक्षा दी गयी

अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन रांची शाखा द्वारा शिवनारायण मारवाड़ी कन्या पाठशाला में आयोजित समर कैंप के तीसरे दिन बुधवार को छात्राओं को आत्मरक्षा का गुर सिखाया गया. प्रशिक्षक सुनील किस्पोट्टा ने छात्राओं को जूडो-कराटे की बारीकियां सिखायीं. उन्होंने बताया कि बच्चियों की आत्मरक्षा के लिए जूडो-कराटे की शिक्षा जरूरी है. इस अवसर पर रूपा अग्रवाल, अलका सरावगी, अंशु नेवटिया, मधु सर्राफ, सरिता अग्रवाल, उर्मिला पाड़िया, रीना सुरेखा, कमला विजयवर्गीय, बबीता नारसरिया, रीता केडिया, विद्या अग्रवाल और सुनीता सरावगी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version