Home झारखण्ड रांची Birsa Chowk ROB: रांची में नए आरओबी का निर्माण शुरू, 20 करोड़ की लागत से बनकर होगा तैयार

Birsa Chowk ROB: रांची में नए आरओबी का निर्माण शुरू, 20 करोड़ की लागत से बनकर होगा तैयार

0
Birsa Chowk ROB: रांची में नए आरओबी का निर्माण शुरू, 20 करोड़ की लागत से बनकर होगा तैयार
ROB construction in Ranchi (AI generated)

Birsa Chowk ROB: राजधानी वासियों को जल्द ही एक नये आरओबी की सौगात मिलने वाली है. जानकारी के अनुसार, रांची के बिरसा चौक में नये रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) का निर्माण शुरू हो गया है. इसकी लंबाई एप्रोच रोड मिलाकर लगभग 80 मीटर होगी. इसके निर्माण से लोगों को जाम से निजात मिलेगी.

20 करोड़ रुपये से होगा आरओबी का निर्माण

बताया गया कि वर्तमान में ब्रिज के नीचे दो लाइन (अप-डाउन) है. रेलवे की योजना दो सेंटिंग लाइन के अलावा वर्तमान ट्रैक के दोनों तरफ एक-एक और लाइन बनाने की है. इसके बाद आरओबी के नीचे कुल छह ट्रैक हो जायेगें. यह योजना अगले 40 सालों के रेल परिचालन को देखते हुए बनायी जा रही है. इसके निर्माण में करीब 20 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इसका निर्माण कार्य जून 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेनों के परिचालन में होती है परेशानी

मालूम हो कि रांची से हटिया की तरफ आने वाली ट्रेनों के लिए दो मेन लाइन है. मेन लाइन पर ट्रेनों की संख्या अधिक होने की वजह से अक्सर ट्रेन या मालगाड़ी आधा घंटा तक खड़ी रह जाती है. इससे ट्रेनों के परिचालन में परेशानी होती है. इसलिए बिरसा चौक ब्रिज के नीचे से दो अतिरिक्त सेंटिंग लाइन बिछायी जायेगी, जिसे यार्ड लाइन से जोड़ दिया जायेगा. ऐसे में यार्ड की तरफ जाने वाली ट्रेनों को परेशानी नहीं होगी.

हटाया गया है अतिक्रमण

वहीं, नया ब्रिज बनाने के लिए रेलवे की जमीन से अतिक्रमण हटाया गया है. अब रेलवे की जमीन की घेराबंदी की जा रही है. पहाड़ तोड़ने के लिए बड़ी-बड़ी मशीन भी लगायी गयी है. मालूम हो कि नये ब्रिज के निर्माण से लोगों को जाम से निजात मिलेगी. वर्तमान में ब्रिज छोटा होने के कारण जाम की समस्या होती है. बिरसा चौक से विधानसभा, हाइकोर्ट व प्रोजेक्ट भवन के अलावा बाइपास, डीबडीह की तरफ जाने वाले वाहन इसी ब्रिज से होकर गुजरते हैं.

इसे भी पढ़ें

Draupadi Murmu: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का देवघर दौरा स्थगित, अब नया शेड्यूल जारी होने का इंतजार

Jharkhand Liquor Scam: आय से अधिक संपत्ति मामले में विनय चौबे और करीबियों पर जांच तेज, सरकार से मिली अनुमति

Rath Yatra: मंत्री दीपिका पांडेय ने लिया रथ यात्रा की तैयारियों का जायजा, सीएम हेमंत सोरेन खींचेंगे प्रभु का रथ

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version