
रांची. गोस्सनर कॉलेज में बीए पार्ट-2 में पढ़ने वाले एक छात्र ने जाति के नाम पर मारपीट और जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने के आरोप में शनिवार को चुटिया थाना में केस दर्ज कराया है. दर्ज केस में मकान मालिक सौरभ केसरी को आरोपी बनाया गया है. शिकायतकर्ता छात्र के अनुसार वह गत तीन महीने से लोअर चुटिया स्थित किराये के मकान में रह रहा है. उसकी जाति की वजह से उस पर लॉज छोड़ने के लिए दबाव बनाया गया. छोटा भाई जब परीक्षा देने के लिए उसके कमरे में रहा, तब इसके एवज में अतिरिक्त एक हजार रुपये लिये गये. बाद में लॉज से निकालने के लिए मारपीट की और कपड़ा निकालकर बाहर फेंक दिया. दर्ज केस के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है