Home झारखण्ड रांची Political News : बिहार में भी भाजपा को उखाड़ फेंकेगा महागठबंधन : दीपंकर

Political News : बिहार में भी भाजपा को उखाड़ फेंकेगा महागठबंधन : दीपंकर

0
Political News : बिहार में भी भाजपा को उखाड़ फेंकेगा महागठबंधन : दीपंकर

रांची/धनबाद.

भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि झारखंड में जिस तरह इंडिया गठबंधन ने भाजपा को उखाड़ फेंका है, ठीक उसी तरह इस बार बिहार में भी भाजपा की हालत होगी. विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री बिहार आ रहे हैं. 30 मई को भी आनेवाले हैं. इंडिया गठबंधन ने भी तैयारी की है. को-ऑर्डिनेशन कमेटी का गठन कर लिया गया है. इंडिया गठबंधन झारखंड की तरह ही बिहार में भी निर्णायक रहेगा. श्री भट्टाचार्य ने शनिवार को सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उक्त बातें कही.

ऑपरेशन सिंदूर को बनाया जा रहा राजनीति मुद्दा

श्री भट्टाचार्य ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा मामला था. लेकिन, चुनावी लाभ के लिए इसका इस्तेमाल किया जा रहा है. ट्रेन टिकटों पर प्रधानमंत्री की तस्वीरें और मिशन का उल्लेख इसका स्पष्ट प्रतिबिंब है. वहीं, पहलगाम हमले का एक माह बीत गया है, लेकिन अभी तक घटना को अंजाम देने वाले आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई है. श्री भट्टाचार्य ने कहा कि कुछ साल पहले प्रधानमंत्री ने कहा था कि उनकी रगों में कारोबार बहता है, देशभक्ति बहती है और अब सिंदूर बह रहा है.

विशेष सत्र बुलाने से बच रही है सरकार

श्री भट्टाचार्य ने कहा कि सरकार पाकिस्तान के साथ हाल के सैन्य संघर्ष पर संसद का विशेष सत्र बुलाने से बच रही है, जिसकी मांग इंडिया गठबंधन कर रहा है. सरकार यह स्वीकार करने से कतरा रही है कि गतिरोध के कारण देश अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलग-थलग पड़ गया है. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान किसी भी देश ने भारत का साथ नहीं दिया. यह विदेश नीति की सबसे बड़ी विफलता है. उन्होंने नौ जुलाई को होने वाले आंदोलन में इंडिया गठबंधन से समर्थन की अपील की है. मौके पर आनंद महतो, हलधर महतो, मनोज भक्त, विधायक अरूप चटर्जी, सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो, विनोद कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version