आतंकवाद ‘पागल कुत्ता’, तो पाकिस्तान उसका दुष्ट ‘हैंडलर’ : अभिषेक बनर्जी

तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और पार्टी सांसद अभिषेक बनर्जी ने जापान में शनिवार को आतंकवाद की तुलना एक खतरनाक पागल कुत्ते से करते हुए पाकिस्तान पर उसे प्रोत्साहन देने का आरोप लगाया.

By AKHILESH KUMAR SINGH | May 25, 2025 12:40 AM
an image

तृणमूल सांसद ने कहा- हमने ऐसी भाषा में जवाब देना सीख लिया है, जिसे वे अच्छे से समझते हैं

कोलकाता/टोक्यो. तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और पार्टी सांसद अभिषेक बनर्जी ने जापान में शनिवार को आतंकवाद की तुलना एक खतरनाक पागल कुत्ते से करते हुए पाकिस्तान पर उसे प्रोत्साहन देने का आरोप लगाया और दुनिया से इससे निपटने के लिए एकजुट होने का आह्नान किया. सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ भारत के दृढ़ रुख को उजागर करने और पाकिस्तान को बेनकाब करने के लिए जापान गये सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल श्री बनर्जी ने कहा: हम यहां सच्चाई बताने आये हैं. भारत झुकना नहीं जानता. टोक्यो में एक जोशीले भाषण के दौरान उन्होंने आगे यह भी कहा: हम डर के आगे नहीं झुकेंगे. हमने ऐसी भाषा में जवाब देना सीख लिया है, जिसे वे अच्छे से समझते हैं. अगर आतंकवाद को एक खतरनाक पागल कुत्ता माना जाये, तो पाकिस्तान उसका दुष्ट हैंडलर है. हमें सबसे पहले इस दुष्ट हैंडलर से निपटने के लिए दुनिया को एकजुट करना होगा, अन्यथा यह और भी पागल कुत्तों को तैयार करता रहेगा. हम सुनिश्चित करेंगे कि भारत जिम्मेदार बना रहे. हमारी सभी प्रतिक्रियाएं और कार्रवाई सटीक, नपी-तुली और तनाव को नहीं बढ़ाने वाली रही हैं. श्री बनर्जी ने यह भी कहा कि पहलगाम हमले के पीछे ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (टीआरएफ) का हाथ था, जो लश्कर-ए-तैयबा का एक छद्म संगठन है, जो संयुक्त राष्ट्र द्वारा नामित आतंकवादी समूहों की सूची में शामिल है. हम सभी जानते हैं कि पाकिस्तान ने किस तरह जल्दबाजी में लश्कर को सूची से अलग करने का प्रयास किया. इसके अलावा, हवाई हमलों के बाद सार्वजनिक हुईं तस्वीरों में पाकिस्तान के वरिष्ठ सैन्य अधिकारी हमलों में मारे गये आतंकवादियों के अंतिम संस्कार में शामिल होते हुए दिखाई दिये. फुटेज झूठे नहीं हैं – यह सबके सामने हैं. उन्होंने भारतीय समुदाय के सदस्यों से आतंकवाद के मुद्दे पर जागरूकता बढ़ाने का आह्वान किया. साथ ही तृणमूल सांसद ने प्रवासी भारतीयों को देश की सबसे बड़ी संपदा करार देते हुए कहा: आपकी रगों में भारत है. मैं चाहता हूं कि आप देश के सबसे बड़े प्रचारक बनें, आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक लड़ाई में भारत के संदेश के समर्थक बनें. जापान जाने वाला प्रतिनिधिमंडल उन सात बहुदलीय प्रतिनिधिमंडलों में से एक है, जिन्हें भारत ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से संपर्क के लिए 33 देशों की राजधानियों का दौरा करने का काम सौंपा है. जापान गये प्रतिनिधिमंडल ने दूतावास में भारतीय प्रवासियों के सदस्यों से बातचीत की. इसने भारत का एक एकीकृत मोर्चा पेश किया, जिसमें 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए भीषण आतंकवादी हमलों में पाकिस्तान की भूमिका और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के माध्यम से भारत द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादी ठिकानों को नष्ट करने के तरीके को स्पष्ट रूप से समझाया गया. जापान में भारतीय दूतावास ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि उन्होंने आतंकवाद के प्रति भारत की कतई बर्दाश्त नहीं करने की नीति पर जोर दिया और संदेश दिया कि आतंकवाद और बातचीत एक साथ नहीं चल सकती. खून और पानी एक साथ नहीं बह सकता. दूतावास ने पोस्ट में बताया कि प्रतिनिधिमंडल ने सीमा पार आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए भारत की अटूट प्रतिबद्धता की पुष्टि की और भारतीय प्रवासियों से जापान के हर कोने में इस संदेश को फैलाने का आग्रह किया.

सर्वदलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल कोरिया रवाना

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version