Home झारखण्ड रांची कांटाटोली फ्लाईओवर के गार्डवॉल में नजर आ रही दरार, जुडको ने दावे को नकारते हुए कहा…

कांटाटोली फ्लाईओवर के गार्डवॉल में नजर आ रही दरार, जुडको ने दावे को नकारते हुए कहा…

0
कांटाटोली फ्लाईओवर के गार्डवॉल में नजर आ रही दरार, जुडको ने दावे को नकारते हुए कहा…
Kantatoli flyover

Kantatoli Flyover: राजधानी रांची का नवनिर्मित कांटाटोली फ्लाईओवर एक बार फिर चर्चा में है. इस नये फ्लाईओवर के उद्घघाटन को अभी एक साल भी नहीं हुए हैं और इसके गार्डवॉल में दरार दिख रही है. जानकारी के अनुसार, पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार भारी बारिश से फ्लाईओवर की दरार साफ नजर आने लगी है. रविवार को फ्लाईओवर में आयी दरार की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी. इसके बाद नगर विकास सचिव सुनील कुमार के निर्देश पर जुडको की टीम फ्लाईओवर का निरीक्षण करने पहुंची.

जुडको का दावा दरार नहीं, एक्सपेंशन व कंस्ट्रक्शन ज्वाइंट है

बता दें कि सचिव को दी गयी रिपोर्ट में जुडको ने बताया है कि फ्लाईओवर पूरी तरह से सुरक्षित और मजबूत स्थिति में है. रिपोर्ट में लिखा गया है कि सेगमेंट गर्डर प्रणाली से बने फ्लाईओवर में बीम या गर्डर पर ज्वाइंट एक्सपेंशन और वॉल पर कंस्ट्रक्शन एक्सपेंशन के लिए जगह रखी गयी है. एक्सपेंशन व कंस्ट्रक्शन ज्वाइंट के बीच की खाली जगह पर थर्मोकोल की फिलिंग की जाती है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

जुडको ने कहा कि यह थर्मोकोल जोड़ों को सिकुड़ने और फैलने में सहायता करता है, जिससे फ्लाईओवर पर दरारों को बनने से रोका जा सकता है. ज्वाइंट में डाला गया थर्मोकोल बारिश के कारण बाहर निकल गया है, जिससे वहां दरार दिख रही है. इसके पर सचिव ने एक्सपेंशन के लिए छोड़ी गयी सभी दरारों को भरने का निर्देश दिया.

फ्लाईओवर की सुरक्षा पर उठे सवाल

बता दें कि कांटाटोली फ्लाईओवर पर पिछले 7-8 महीनों से गाड़ियां चल रही हैं. इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया था. इसे बनाने का उद्देश्य राजधानी वासियों को घंटों लगने वाले ट्रैफिक जाम से निजात दिलाना था. फ्लाईओवर में दिख रही दरार लोगों के बीच चिंता का विषय का बन चुका है. क्योंकि इससे फ्लाईओवर की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं. हालांकि, जुडको की ओर से कहा गया है कि फ्लाईओवर के ज्वाइंट में डाला गया थर्मोकोल बाहर निकल जाने से दरार दिख रही है. मालूम हो कि जुडको (JUIDCO) झारखंड सरकार की एक कंपनी है, जो शहरी बुनियादी ढांचे के विकास के लिए काम करती है.

इसे भी पढ़ें

 23 जून 2025 को आपको कितने में मिलेगा एलपीजी सिलेंडर, अपने शहर का रेट यहां चेक करें

रांची में महज कुछ देर की बारिश ने खोली नगर निगम की पोल, बरसात की बूंदों में डूबा दिखा शहर

मानसून की बारिश से बदला मौसम, तापमान बढ़ा, लेकिन हो रहा ठंड का अहसास, जानें कहां हुई सबसे ज्यादा वर्षा

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version