Home झारखण्ड रांची Ranchi news : नेतरहाट में सांस्कृतिक महोत्सव दो जून से

Ranchi news : नेतरहाट में सांस्कृतिक महोत्सव दो जून से

0
Ranchi news : नेतरहाट में सांस्कृतिक महोत्सव दो जून से

रांची. झारखंड पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग की अोर से नेतरहाट में दो दिवसीय सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन दो जून से होगा. इस आदिवासी परंपरा के उत्सव में स्टारलाइट इंटरनेशनल चैरिटेबल सोसाइटी सहयोग कर रही है. यह कार्यक्रम नेतरहाट आवासीय विद्यालय सभागार, लातेहार में सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक होगा. दो जून को पारंपरिक झूमर एवं छऊ नृत्य होगा. कार्यक्रम का उदघाटन पर्यटन निदेशक द्वारा किया जायेगा. तीन जून को विविध जनजातीय नृत्य की प्रस्तुति, पुरस्कार वितरण सह समापन समारोह होगा. प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 7000 रुपये व स्मृति चिह्न व शील्ड तथा द्वितीय पुरस्कार के रूप में 3000 रुपये व कप तथा तृतीय पुरस्कार के रूप में दो हजार रुपये व कप दिये जायेंगे. प्रतियोगिता में भाग लेने के एक जून 2025 तक नि:शुल्क ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जायेगा. प्रतिभागियों को आवागमन एवं भोजन की सुविधा आयोजकों द्वारा प्रदान की जायेगी. दर्शकों के लिए भी निःशुल्क प्रवेश रहेगा. समापन समारोह के मुख्य अतिथि कल्याण मंत्री चमरा लिंडा होंगे. मनिका के विधायक रामचंद्र सिंह विशिष्ट अतिथि होंगे. इस अवसर पर लातेहार उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version