Home झारखण्ड रांची Ranchi News : डीएसपीएमयू : दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार 28 से

Ranchi News : डीएसपीएमयू : दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार 28 से

0
Ranchi News : डीएसपीएमयू : दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार 28 से

रांची. डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विवि में व्यावहारिक वेदांत और मूल्यों के विज्ञान विषय पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन 28 मई से किया जायेगा. यह सेमिनार सेंटर फॉर ट्रेनिंग इन प्राइम लीडरशिप, एशिया संस्था के साथ संयुक्त तत्वावधान में होगा. आयोजन समिति के अध्यक्ष सह डीएसपीएमयू के कुलपति व रांची के कुलपति डॉ तपन कुमार शांडिल्य ने इस सेमिनार के उद्देश्यों के बारे में बताया. कहा कि वेदांत और योग के सिद्धांत आज पश्चिमी दुनिया में भी लोकप्रिय हो रहे हैं. योग और ध्यान की वैदिक पद्धतियां आज वैश्विक समाज में मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए अपनायी जाती है. इस सेमिनार का उद्देश्य युवा पीढ़ी को वेदों के ज्ञान की प्रासंगिकता को समझाना है. डॉ शांडिल्य ने कहा कि वेदों का ज्ञान न केवल आध्यात्मिक जागरूकता को बढ़ावा देता है बल्कि नैतिकता, सत्य और अहिंसा के सिद्धांतों के माध्यम से समाज को दिशा देता है. उन्होंने बताया कि सेमिनार में उपरोक्त विषय पर विचारों को साझा करने के लिए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के शिक्षाविद् आमंत्रित किये जा रहे हैं. इनमें थाइलैंड के प्रो जेम्स गोमेज, सिंगापुर के शोधार्थी डॉ स्टीफन मर्फी, मार्कण्डेय योग सेंटर इंडोनेशिया के निदेशक डॉ सोमवीर, बाली इंडोनेशिया के डॉ धर्मस्य व राष्ट्रीय विशेषज्ञों में प्रो उपेंद्र पाढ़ी, भुवनेश्वर, अटल बिहारी वाजपेयी विवि, बिलासपुर के कुलपति डॉ एडीएन वाजपेयी व डॉ संघमित्रा शामिल हैं. यह जानकारी पीआरओ डॉ राजेश कुमार सिंह ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version