
वरीय संवाददाता, रांची/बोकारो. बोकारो के तेतुलिया मौजा में जमीन घोटाले से जुड़े मनी लाउंड्रिंग मामले की जांच करने मंगलवार को इडी की टीम बोकारो पहुंची. इडी की टीम बोकारो के चास (राणा प्रताप नगर) निवासी और हार्डवेयर व्यवसायी सह जमीन कारोबारी महेश नागिया व कलीम अंसारी के घर पहुंची और उनसे पूछताछ के आधार पर उनका बयान दर्ज किया. मालूम हो कि महेश नागिया को इजहार हुसैन व अख्तर हुसैन का करीबी माना जाता है. पहले दोनों एक साथ ही काम करते थे, जमीन खरीदने के लिए फंड भी मुहैया कराया था. वहीं दूसरी ओर इडी की टीम ने बोकारो स्टील प्लांट के टीए विभाग में दबिश दी. वन भूमि संबंध में किये गये पत्राचार समेत अन्य कागजात एकत्रित किये. इडी ने यहां प्लांट स्थापना के समय तत्कालीन बिहार सरकार की ओर से प्राप्त वन भूमि व इस्तेमाल की गयी वन भूमि के बारे में जानकारी एकत्र की . इसके साथ ही शेष वन भूमि को सरकार को वापस करने व अबतक किये गये पत्राचार के संबंध में जानकारी ली. उल्लेखनीय है कि पूर्व में इडी की टीम छापेमारी कर चुकी है. छापेमारी के दौरान जांच में इस बात की जानकारी मिली थी कि जमीन खरीदने के लिए राजबीर कंस्ट्रक्शन को ओर से धन उपलब्ध कराया गया था. छापेमारी के दौरान इडी को 1.30 करोड़ रुपये भी मिले थे. वर्तमान में इस केस की जांच जारी है. जानकारी के अनुसार इडी पूर्व में लोगों को पूछताछ के लिए नोटिस भेजकर बुलाकर उनका बयान दर्ज करती है. लेकिन इस केस में इडी की टीम खुद बोकारो जाकर मामले में शामिल लोगों का बयान दर्ज कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है