Home झारखण्ड रांची Ranchi News : ऑसम डेयरी से मांगी गयी रंगदारी

Ranchi News : ऑसम डेयरी से मांगी गयी रंगदारी

0
Ranchi News : ऑसम डेयरी से मांगी गयी रंगदारी

रांची. राहुल दुबे के नाम पर हर माह 40 हजार रुपये की रंगदारी ऑसम डेयरी के स्टाफ से मांगी गयी है. इस संबंध में एचआर फूड प्रोसेसिंग प्राइवेट लिमिटेड (ऑसम डेयरी) के निदेशक अभिनव शाह ने अरगोड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. आवेदन में कहा है कि उनकी एक फैक्ट्री रामगढ़ जिला के पतरातू में और दूसरा सरायकेला के चांडिल में है. वहीं बिहार के आरा के सक्कड़ी में एक फैक्ट्री है. हमारे यहां कार्यरत कन्हैया के व्हाट्सऐप पर एक पेपर कटिंग आया, जिसमें रामगढ़ में हुई घटना का जिक्र था. उसी नंबर से कन्हैया को फोन किया गया. फोन करने वाले ने कहा कि वह राहुल दुबे बोल रहा है. ऑसम डेयरी को अगर झारखंड में कोई धंधा करना होगा, तो हर माह 40 हजार रुपये की रंगदारी देनी होगी. ऐसा नहीं करने पर झेलने के लिए तैयार रहना. उसी नंबर से एक मई को स्टाफ को फोन आया. कहा गया कि पांच मई तक रंगदारी देना शुरू कर दो, वर्ना अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहो. इस कारण हम सब भयभीत हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version