
रांची. मेन रोड व पुरूलिया रोड में गुरुवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. दिन के तीन से शाम छह बजे तक अभियान चला. इस क्रम में अलबर्ट एक्का चौक के समीप नाली को भर कर उस पर लगायी गयी दुकान को जेसीबी से हटाया गया. वहीं, निगम द्वारा दी गयी दुकान के निर्माण में छेड़छाड़ कर बनायी गयी दीवार को भी तोड़ा गया. अभियान में निगम के पदाधिकारी व डेली मार्केट ट्रैफिक थाना प्रभारी पवन कुमार शामिल थे. अभियान के दौरान काली मंदिर चौक से अलबर्ट एक्का चौक, फिर सर्जना चौक से पुरुलिया रोड में अभियान चलाया गया. सदर अस्पताल की दीवार व संत जेवियर्स कॉलेज की बाउंड्री से सटा कर लगायी गयीं दुकानों को हटाया गया. इस दौरान कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गयी. अभियान के दौरान कुछ ठेला और अस्थायी दुकानों के सामान जब्त किये गये.
नगर निगम ने शगुन बैंक्वेट हॉल को किया सील
रांची.
रांची नगर निगम की बाजार शाखा की टीम ने गुरुवार को हटिया में बिना लाइसेंस के संचालित हो रहे शगुन बैंक्वेट हॉल को सील कर लिया. शगुन बैंक्वेट हॉल के संचालक को 19 मार्च व नौ अप्रैल को नोटिस भेजा गया था. इसमें लाइसेंस लेने का निर्देश दिया गया था. लेकिन, शगुन बैंक्वेट हॉल ने लाइसेंस नहीं लिया. इस कारण उसे सील कर दिया गया. वहीं, शगुन बैंक्वेट हॉल द्वारा लाइसेंस प्राप्त करने के लिए जो आवेदन निगम कार्यालय में जमा किया गया, उसमें आवश्यक दस्तावेज भी नहीं दिये गये हैं. इस कारण आवेदन को अस्वीकृत कर दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है