Home झारखण्ड रांची Ranchi News : जमीन विवाद में हुई थी वृद्ध की हत्या, मुख्य आरोपी सहित चार गिरफ्तार

Ranchi News : जमीन विवाद में हुई थी वृद्ध की हत्या, मुख्य आरोपी सहित चार गिरफ्तार

0
Ranchi News : जमीन विवाद में हुई थी वृद्ध की हत्या, मुख्य आरोपी सहित चार गिरफ्तार

वरीय संवाददाता, रांची/रातू. सिमलिया के बाघलता स्थित टोंगरी में नयाटोली निवासी बंधना उरांव (65 वर्ष) की हत्या 31 मई की रात गला दबा कर और पत्थर से कूच कर की गयी थी. इस मामले का रातू पुलिस ने खुलासा कर लिया है. मामले में मुख्य आरोपी सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों में रातू के सिमलिया निवासी मुख्य आरोपी छोटू कच्छप व अघनू मुंडा उर्फ अघनू नगडुवार तथा लोहरदगा के बिजवाली निवासी अमन लकड़ा उर्फ अनीश उरांव उर्फ लंबू व कैलाश उरांव शामिल हैं. मामला जमीन विवाद से जुड़ा हुआ है. सभी आरोपी जमीन कारोबार से जुड़े हैं. छोटू कच्छप व अघनू मुंडा उर्फ अघनू नगडुवार पर 1.5 एकड़ जमीन बिक्री करने में रोड़ा बनने के कारण बंधना उरांव की हत्या करने का आरोप है. छोटू और अघनू ने लोहरदगा निवासी अमन व कैलाश को बंधना उरांव को रास्ते से हटाने के लिए छह लाख रुपये की सुपारी दी थी. इस काम के लिए कुछ रुपये एडवांस भी दिये गये थे. उसमें से अमन के पास से आठ हजार, कैलाश के पास से 10 हजार रुपये व चारों आरोपियों का मोबाइल पुलिस ने बरामद किया गया है. यह जानकारी ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस में दी. इस दौरान मुख्यालय- दो डीएसपी अरविंद कुमार तथा रातू थाना प्रभारी रामनारायण सिंह भी उपस्थित थे. जमीन बिक्री में रोड़ा बनने के कारण करा दी हत्या : ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर ने बताया कि छोटू और उसके पार्टनर अघनु ने मृतक बंधना उरांव से 1.5 एकड़ जमीन का एग्रीमेंट करा कर उन्हें 2.30 लाख रुपये दिया था. कुछ रुपये देना बाकी था. इसलिए जब छोटू और उसका पार्टनर अघनु जमीन पर काम कराने जाते, तो बंधना उसे रोक देता. बंधना ने पूरी रकम दिये बगैर पॉजिशन देने से मना कर दिया. इससे जमीन की बिक्री में परेशानी होने लगी. इसके बाद छाेटू ने बंधना उरांव को रास्ते से हटाने की योजना बनायी और अमन व कैलाश से संपर्क किया. घटना की शाम छोटू ने बंधना को घर बुलाया. रात में घर लौटने के दौरान अमन और कैलाश ने उनका गला दबाने के बाद पत्थर से सिर को कूच कर हत्या कर दी और शव को गांव में फेंक दिया. ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर ने बताया कि मामले में बंधना उरांव की पत्नी बिरसी उरांव ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी. जिसमें उन्होंने कहा था कि बंधना उरांव 31 मई को अपने बाघलता में रहने वाले भगीना सोमरा उरांव के यहां जाने की बात कह कर शाम में घर से निकले और रात को नहीं लौटे. एक जून की सुबह खोजबीन के दौरान टोंगरी के बीच गढ्ढे से उनका शव मिला था. बिरसी के बयान पर रातू थाना में अज्ञात आरोपियों द्वारा हत्या करने की बात कहते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. अमन लकड़ा उर्फ अनीश उरांव उर्फ लंबू पर लोहरदगा के पुसो में हत्या सहित भंडरा व कुडू में तीन तथा सिसई में एक समेत कुल चार मामले दर्ज हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version