
वरीय संवाददाता, रांची. हरमू हाउसिंग काॅलोनी स्थित प्लाॅट पर सोमवार को दखल देहानी के दौरान सरकारी काम में बाधा पहुंचाने, हिंसा करने और कोर्ट के आदेश की अवहेलना करने पर अरगोड़ा पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें पाहन टोली की सरिता तिग्गा, ममता तिग्गा, रवि तिग्गा और ज्योति तिग्गा शामिल हैं. वहीं सुनीता मुंडा की तलाश पुलिस कर रही है. इस संबंध में अरगोड़ा अंचल के सीआइ वीरचंद टोप्पो ने अरगोड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. कहा है कि पांच मई को दिन के 11-12 बजे के बीच झारखंड हाइकोर्ट के आदेश पर मैं और अरगोड़ा के अंचलाधिकारी दखल देहानी के लिए हरमू हाउसिंग काॅलोनी स्थित प्लाॅट नंबर 1910 और 1911 पर गये थे. इस दौरान सरिता तिग्गा, ममता तिग्गा, सुनीता मुंडा, रवि तिग्गा और ज्योति तिग्गा के अलावा 20-25 अज्ञात लोग नाजायज मजमा लगाकर दखल देहानी के लिए कार्य कर रहे मजदूरों को भगाने लगे. इस पर मैंने और मेरी टीम के लोगों ने उनको समझाया कि कोर्ट के आदेश का पालन हो रहा है. इसके बावजूद भी वे लोग नहीं माने. तोड़फोड़ करने लगे. सरकारी काम में बाधा उत्पन्न कर ईंट-पत्थर चलाने लगे. इस दौरान सुनीता मुंडा द्वारा भीड़ को बार-बार उकसाया जा रहा था. कहा जा रहा था कि हाइकोर्ट का आदेश कुछ नहीं होता. वे लोग काफी तोड़फोड़ करने लगे. जान मारने की नीयत से पथराव करने लगे. जिससे कई पुलिस व अंचल के कर्मी घायल हो गये. अतिरिक्त फोर्स मंगाकर संघर्ष के बाद स्थिति को नियंत्रण में लिया जा सका. इसके बाद हिंसा में शामिल चार लोगों को पकड़ा गया. एक महिला नहीं पकड़ायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है