
वरीय संवाददाता, रांची. सदर थाना पुलिस ने अलग-अलग इलाकों में महिलाओं से चेन छिनतई करने वाले एक अपराधी, उसका एक सहयोगी और चेन खपाने वाले जेवर दुकान के दो संचालकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में अपराधी मो अयाज अहमद उर्फ रजत, सहयोगी मो शाहिद, जेवर दुकान संचालक प्रेम कुमार वर्मा और राजकुमार शामिल हैं. इनके पास से पुलिस ने गलाया हुआ 16 ग्राम सोना, आठ ग्राम के सोने की दो चेन, दो स्मार्ट फोन, पांच हजार 800 रुपये कैश, एक स्कूटी, एक टी-शर्ट और दो कैप बरामद किया है. यह जानकारी डीआइजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में संवाददाता सम्मलेन में दी. एसएसपी ने बताया कि शहर में चेन छिनतई पर लगाम कसने के लिए पुलिस लगातार काम कर रही है. गत एक मई को सूचना मिली कि सदर थाना क्षेत्र के कोकर में साधु मैदान के पास दो लड़के काफी देर से एक स्कूटी पर बैठे हुए हैं. आते-जाते लोगों को घूर रहे हैं. सूचना पर सदर थानेदार कुलदीप कुमार अपनी टीम के साथ वहां पहुंचे. पुलिस को देखते ही एक लड़का वहां से भाग निकला. दूसरे लड़के को पुलिस ने पकड़ लिया. पूछताछ में उसने अपना नाम मो अयाज अहमद उर्फ रजत बताया. रजत लोअर बाजार थाना क्षेत्र के चिस्तिया नगर का रहने वाला है. पुलिस को दिये बयान में उसने कई चौंकाने वाले खुलासे किये. चेन छिनतई और अन्य मामलों में वह रांची के लोअर बाजार थाना और हजारीबाग के लोहसिंघना थाना से तीन बार जेल जा चुका है. मो अयाज ने पुलिस को बताया कि पहले भी वह सदर थाना क्षेत्र के कोकर बाजार, बड़गाईं मोड़, हैदर अली रोड सहित अन्य जगहों पर छिनतई की वारदात को अंजाम दे चुका है. महिलाओं के गले से उड़ाया हुआ चेन वह गुदड़ी चौक के रहने वाले मो शाहिद को दिया करता था. शाहिद उस सोने को मोती ज्वेलर्स और प्रेम ज्वेलर्स में गलाने के लिए देता था. यह दोनों दुकानें रांची के थड़पखना इलाके में है. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने मोती ज्वेलर्स के मालिक प्रेम कुमार और प्रेम ज्वेलर्स के मालिक राजकुमार को भी गिरफ्तार कर लिया. इन लोगों के पास से छिनतई का सोना बरामद किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है