Home झारखण्ड रांची Ranchi News : चक्रधरपुर मंडल में ब्लॉक, आज चार ट्रेनें रद्द रहेंगी

Ranchi News : चक्रधरपुर मंडल में ब्लॉक, आज चार ट्रेनें रद्द रहेंगी

0
Ranchi News : चक्रधरपुर मंडल में ब्लॉक, आज चार ट्रेनें रद्द रहेंगी

रांची. चक्रधरपुर मंडल के सीनी-कांड्रा रेलखंड अंतर्गत विकास कार्य को लेकर ब्लॉक लिया जायेगा. जिसके कारण छह मई को चार ट्रेनें रद्द रहेंगी. इनमें ट्रेन संख्या 18602 हटिया-टाटानगर एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 18601 टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 58023 टाटानगर-बरकाकाना पैसेंजर (वाया-मुरी) व ट्रेन संख्या 58024 बरकाकाना-टाटानगर पैसेंजर वाया मुरी शामिल हैं. हटिया-झारसुगुड़ा ट्रेन की समय सारिणी में परिवर्तन : रांची रेल मंडल से चलने वाली ट्रेन संख्या 18175 हटिया-झारसुगुड़ा मेमू की समय सारिणी में नौ मई से परिवर्तन किया जायेगा. इस ट्रेन का हटिया प्रस्थान दोपहर 1:10 बजे, बालसिरिंग प्रस्थान दोपहर 1:22 बजे, लोधमा प्रस्थान दोपहर 1:35 बजे, कर्रा प्रस्थान दोपहर 1:49 बजे, गोविंदपुर रोड प्रस्थान दोपहर 2:02 बजे, बकसपुर प्रस्थान दोपहर 2:12 बजे, पोकला प्रस्थान दोपहर 2:21 बजे, पकरा प्रस्थान दोपहर 2:30 बजे, कुरकुरा प्रस्थान दोपहर 2:40 बजे, महाबुआंग प्रस्थान दोपहर 2:47 बजे, बानो प्रस्थान दोपहर 2:56 बजे, कानारोवां प्रस्थान दोपहर 3:03 बजे, टाटी प्रस्थान दोपहर 3:15 बजे, परबाटोनिया प्रस्थान दोपहर 3:22 बजे, ओड़गा प्रस्थान दोपहर 3:36 बजे एवं नुआगां प्रस्थान शाम 4:40 बजे होगा. जबकि नुआगां से झारसुगुड़ा के बीच समय पूर्ववत रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version