Home झारखण्ड रांची Ranchi News : राजधानी की पहुंच पथों की मरम्मत के लिए सरकार से मांगा गया फंड

Ranchi News : राजधानी की पहुंच पथों की मरम्मत के लिए सरकार से मांगा गया फंड

0
Ranchi News : राजधानी की पहुंच पथों की मरम्मत के लिए सरकार से मांगा गया फंड

रांची. झारखंड हाइकोर्ट ने राजधानी रांची की सड़कों व संपर्क पथों की जर्जर स्थिति को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई की. चीफ जस्टिस एमएस रामचंद्र राव व जस्टिस राजेश शंकर की खंडपीठ ने सुनवाई के दौरान प्रार्थी व राज्य सरकार का पक्ष सुना. इसके बाद मामले की अगली सुनवाई के लिए छह मई की तिथि निर्धारित की. इससे पहले राज्य सरकार की ओर से शपथ पत्र दायर करने के लिए समय देने का आग्रह किया गया. वहीं रांची नगर निगम की ओर से शपथ पत्र दायर कर बताया गया कि जो सड़क उसके अधीन आती है, उसकी मरम्मत के लिए नगर विकास विभाग को राशि आवंटित करने के लिए पत्र भेजा गया है. अभी राशि नहीं मिली है. प्रार्थी अधिवक्ता शुभम कटारूका ने मामले में पैरवी की. उल्लेखनीय है कि प्रार्थी अधिवक्ता शुभम कटारूका ने जनहित याचिका दायर कर राजधानी रांची की जर्जर सड़कों व संपर्क पथों को दुरुस्त करने की मांग की है. याचिका में कहा गया है कि सड़कों की खराब स्थिति के कारण लोगों को परेशानी हो रही है. बड़ा तालाब के पास सेवा सदन जानेवाली सड़क की स्थिति भी ठीक नहीं है. सड़कों में गड्ढे हैं. इससे दुर्घटना की संभावना हमेशा बनी रहती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version