
रांची (वरीय संवाददाता). बूटी की रहने वाली एक युवती के सोशल मीडिया से फोटो व वीडियो हासिल करने के बाद उसे एडिट करने के बाद अश्लील रूप देकर साइबर अपराधियों ने उस युवती से 2.21 लाख रुपये की ठगी कर ली. पैसे की ठगी अश्लील वीडियो व फोटो वायरल करने के नाम पर की गयी. इस संबंध में युवती ने आठ मई को डीसी, एसएसपी को आवेदन दिया है. साथ ही साइबर थाना में केस दर्ज किया है. प्राथमिकी में युवती ने कहा है कि उसने दो फरवरी 2025 को कैश नामक ऐप से 12,000 रुपये का लोन लिया था. इसका भुगतान 15 फरवरी 2025 को करना था. लेकिन युवती को 12 फरवरी 2025 से लगातार फोन व मैसेज कर लोन चुकाने के लिए परेशान किया जाने लगा. इसके बाद युवती ने 12 फरवरी 2025 को लोन चुका दिया. युवती का कहना है कि उसके बाद लगातार फोन और मैसेज भेज कर उससे पैसे मांगे जाने लगे. साथ ही मेरे फोटो व वीडियो को एडिट करने के बाद अश्लील मैसेज भेज कर मुझे ब्लैकमेल किया जाने लगा. कई अन्य नंबरों से लगातार धमकी भरा अश्लील वीडियो व मैसेज भेजकर पैसे मांगे जाने लगे. डर कर युवती ने उसके खाते में 2.21 लाख रुपये भेज दिये. युवती ने प्राथमिकी के साथ अश्लील वीडियो व फोटो का स्क्रीन शॉट संलग्न कर मामले की तुरंत जांच करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है