ICAI CA Exam Postponed: भारत-पाक तनाव के कारण सीए परीक्षा स्थगित, यहां देखें ऑफिशियल नोटिस
ICAI CA Exam Postponed: ICAI ने देश में मौजूदा तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए मई 2025 में होने वाली सीए फाइनल, इंटरमीडिएट और पोस्ट क्वालिफिकेशन (INTT AT) परीक्षाएं 9 से 14 मई तक स्थगित कर दी हैं. नई तारीखों की घोषणा जल्द की जाएगी.
By Pushpanjali | May 9, 2025 12:48 AM
ICAI CA Exam Postponed: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने एक अहम घोषणा करते हुए बताया है कि देश में मौजूदा सुरक्षा और तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए मई 2025 में होने वाली सीए की शेष परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं. इस निर्णय के तहत चार्टर्ड अकाउंटेंट्स फाइनल, इंटरमीडिएट और पोस्ट क्वालिफिकेशन कोर्स परीक्षाएं — जिनमें इंटरनेशनल टैक्सेशन असेसमेंट टेस्ट (INTT AT) भी शामिल है — अब तय समय पर आयोजित नहीं होंगी. ये परीक्षाएं 9 मई 2025 से 14 मई 2025 के बीच होनी थीं.
अब कब होगी ICAI CA की परीक्षा ?
ICAI ने अपने आधिकारिक नोटिस में कहा है कि छात्रों की सुरक्षा और सुविधा को प्राथमिकता देते हुए यह निर्णय लिया गया है. संस्थान ने यह भी स्पष्ट किया है कि स्थगित की गई इन परीक्षाओं की नई तारीखों की घोषणा जल्द ही की जाएगी. परीक्षार्थियों से अनुरोध किया गया है कि वे परीक्षा कार्यक्रम की ताजा जानकारी के लिए ICAI की आधिकारिक वेबसाइट www.icai.org पर नजर बनाए रखें.
देशभर में हजारों छात्र इस परीक्षा में शामिल होने वाले थे और ऐसे में यह फैसला छात्रों और उनके अभिभावकों के मन में बनी चिंता को देखते हुए लिया गया है. ICAI ने सभी उम्मीदवारों को आश्वस्त किया है कि उनकी सुरक्षा संस्थान की सर्वोच्च प्राथमिकता है और नई तारीखें परीक्षार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखकर घोषित की जाएंगी. परीक्षा से जुड़ी किसी भी अन्य जानकारी के लिए छात्र ICAI के हेल्पलाइन नंबरों या ईमेल के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं.