धाराप्रवाह English कैसे बोलें? Study Motivation के लिए इन 30+ Sentences से करें शुरुआत

English Speaking Tips 2025: अगर आप इंग्लिश बोलने में हिचकिचाते हैं तो घबराइए मत. बस शुरुआत सही करनी है. यहां दिए गए 30+ आसान और मोटिवेशनल English Sentences से न सिर्फ आपकी बोलने की प्रैक्टिस होगी बल्कि पढ़ाई में मोटिवेशन भी मिलेगा. अब इंग्लिश बोलना होगा आसान और पढ़ें यहां से.

By Shubham | August 5, 2025 7:10 PM
an image

English Speaking Tips 2025 in Hindi: अगर आप भी English बोलने से डरते हैं या अपनी बातों को सही ढंग से English में नहीं कह पाते तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. अंग्रेजी बोलना (English Speaking Tips 2025) प्रैक्टिस से सीखा जा सकता है. खासकर जब आप स्टूडेंट हैं और पढ़ाई के दौरान खुद को मोटिवेट भी करना होता है, तब ऐसे आसान और मोटिवेशनल इंग्लिश सेंटेंस आपकी बहुत मदद कर सकते हैं. यहां आपके लिए 30 ऐसे powerful English Sentences लेकर आए हैं जो न सिर्फ आपकी इंग्लिश स्पीकिंग सुधारेंगे बल्कि आपको पढ़ाई के लिए मोटिवेट भी करेंगे. आप इन्हें पढ़ें और रोजाना प्रैक्टिस करें.

धाराप्रवाह English कैसे बोलें? (English Speaking Tips 2025)

रिचर्स के आधार पर धाराप्रवाह English कैसे बोलें? (English Speaking Tips 2025) के बारे में यहां देखें-

English Sentenceहिंदी अनुवाद
You got this!तू कर सकती है!
Just focus for 30 mins.बस 30 मिनट ध्यान दे!
You’re smarter than you think.तू सोच से भी ज्यादा समझदार है.
Give your best, results will follow.मेहनत कर, रिज़ल्ट अपने आप आएगा.
One step today, big win tomorrow.आज का एक कदम, कल की बड़ी जीत!
No excuses, just effort.अब कोई बहाना नहीं, बस मेहनत करनी है.
I’m scared… but I won’t give up.डर लग रहा है… लेकिन हार नहीं मानूंगी.
Even with tears, I’ll keep studying.आंसू के साथ भी पढ़ाई जारी रहेगी.
I’ll make myself proud, no matter what.जो भी हो, खुद पर गर्व ज़रूर करूंगी.
One chapter at a time.एक-एक चैप्टर करके निपटा रही हूं.
Time to tune out the world and focus.अब दुनिया से कटकर पढ़ाई पर ध्यान देना है.
One exam can’t define my worth.एक एग्ज़ाम मेरी कीमत तय नहीं कर सकता.
I’ve come this far… I’ll go further.इतनी दूर आ चुकी हूँ… अब और आगे जाना है.
Keep going, you’re doing great.बस चलते रहो, तुम अच्छा कर रहे हो.
I can and I will.मैं कर सकती हूँ और करूंगी भी.

यह भी पढ़ें- इंग्लिश बोलने का अभ्यास कैसे करें? इन 20+ Daily Use Sentences से करें शुरुआत

7 दिन में इंग्लिश कैसे सीखे? (English Speaking Tips 2025 in Hindi)

7 दिन में इंग्लिश कैसे सीखे? (English Speaking Tips 2025 in Hindi) इस प्रकार हैं-

English Sentenceहिंदी अनुवाद
I will study hard today.मैं आज जमकर पढ़ाई करूंगी.
This chapter is easy for me.यह चैप्टर मेरे लिए आसान है.
I like studying in the morning.मुझे सुबह पढ़ाई करना पसंद है.
I’m making a study timetable.मैं एक पढ़ाई का टाइमटेबल बना रही हूँ.
Let’s revise this again.चलो इसे दोबारा रिवाइज करते हैं.
I will complete this topic today.मैं आज यह टॉपिक पूरा करूंगी.
I feel confident today.आज मुझे आत्मविश्वास महसूस हो रहा है.
Studying is fun when I understand it.जब मुझे समझ आता है, पढ़ाई मज़ेदार लगती है.
I don’t want to waste time.मैं समय बर्बाद नहीं करना चाहती.
Let’s take a 10-minute break.चलो 10 मिनट का ब्रेक लेते हैं.
I love learning new things.मुझे नई चीजें सीखना पसंद है.
I will do better tomorrow.मैं कल और अच्छा करूंगी.
I believe in myself.मैं खुद पर भरोसा करती हूं.
This exam is just the beginning.यह एग्जाम सिर्फ एक शुरुआत है.
Let’s start again with new energy.चलो, नई ऊर्जा के साथ फिर से शुरुआत करते हैं.

यह भी पढ़ें- IIM से MBA करने का सुनहरा मौका, CAT 2025 रजिस्ट्रेशन शुरू, देखें Details यहां

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version