
रांची. शेयर बाजार में अधिक मुनाफा के नाम पर निवेश करा कर होटवार स्थित एक अपार्टमेंट में रहने वाले अवधेश कुमार चौहान के अलग-अलग बैंक खाताें से 5.87 लाख रुपये की ठगी कर ली गयी. इस संबंध में उन्होंने साइबर थाना में केस दर्ज कराया है. प्राथमिकी में उन्होंने लिखा है कि व्हाट्सऐप ग्रुप के माध्यम से रजत परमार व हरि माथुर ने उनसे अलग-अलग नंबरों से संपर्क किया और शेयर बाजार में अधिक मुनाफे का लालच देकर निवेश करने को कहा. उसके बाद स्टार एलाइस ग्रुप में जोड़ कर बिलिंकएक्सपाइ ऐप डाउनलोड कराया. इस दौरान उनसे अलग-अलग बैंक खातों में 5.87 लाख रुपये जमा कराया गया. जब रुपये वापस निकालने के लिए कहा, तो उसे ग्रुप से डिलीट कर दिया गया और रुपये वापस करने से मना कर दिया. इसके बाद मैंने इसकी शिकायत ऑनलाइन साइबर पोर्टल में की. जिसके बाद मेरे अमाउंट को होल्ड करने का मैसेज आया और थाना से संपर्क करने को कहा गया. ऑनलाइन गेम में जीतने के नाम पैन व आधार नंबर लेकर 1.75 लाख रुपये ठगे : रांची. कांके रोड के रहने वाले प्रवीण सिंह (66 वर्ष) से ऑनलाइन गेम में जीतने के नाम पर पैन व आधार नंबर लेकर 1.75 लाख रुपये की ठगी कर ली गयी. इस संबंध में उन्होंने साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें उन्होंने कहा कि 23 अप्रैल को उनके पास दो मोबाइल नंबरों से फोन आया और बताया गया कि अपने ऑनलाइन गेम में रुपये जीते हैं. यह बता कर फोन करने वाले ने मेरा पैन व आधार नंबर ले लिया. इसके बाद मेरे बैंक एकाउंट से 1.75 लाख रुपये की निकासी कर ली गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है