Home झारखण्ड रांची Ranchi News : नौकरी के नाम पर पांच लाख लेकर की ठगी

Ranchi News : नौकरी के नाम पर पांच लाख लेकर की ठगी

0
Ranchi News : नौकरी के नाम पर पांच लाख लेकर की ठगी

रांची. न्यू पुलिस लाइन निवासी प्रिंस कुमार की शिकायत पर पांच लाख रुपये लेकर ठगी करने के आरोप में टुनकी टोला निवासी संगीता बाड़ा और पति रवि रंजन लकड़ा के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. शिकायतकर्ता के अनुसार मैंने आरोपी पक्ष को चार लाख रुपये चेक से और एक लाख रुपये यूपीआइ के जरिये ट्रांसफर किये थे. पैसा लेने के बाद आरोपी पक्ष ने कहा कि तुम्हें नौकरी लगा देंगे. लेकिन आरोपी पक्ष न ही नौकरी दिलायी और न ही अब उनका पैसा वापस किया जा रहा है. पैसा मांगने पर आराेपी पक्ष ने कहा कि तुम्हारा पैसा जहां दिये थे, उसने हड़प लिया. शिकायतकर्ता के अनुसार आरोपी पक्ष द्वारा बाद में पैसे के भुगतान के लिए दो चेक दिया गया था. उस एकाउंट में पैसा नहीं होने पर चेक क्लियर नहीं हुआ. अब पैसा मांगने पर आरोपी पक्ष द्वारा जान से मारने की धमकी दी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version