
वरीय संवाददाता, रांची/ताेरपा. तोरपा प्रखंड के पेरवा घाघ जलप्रपात में डूबने से शुभम प्रजापति (14) की मौत हो गयी. वह रांची के हरमू विद्यानगर का रहने वाला था. वह टिनी टॉस स्कूल विद्यानगर में सातवीं कक्षा में पढ़ता था. घटना शुक्रवार को दिन के लगभग चार बजे घटी. मिली जानकारी के अनुसार रांची हरमू से शुभम सहित कुल छह लड़के पिकनिक मनाने पेरवा घाघ आये थे. यहां शुभम नदी में नहाने चला गया. इसी दौरान उसका पैर फिसल गया तथा वह गहरे पानी में चला गया. उसे डूबता देख उसके साथी शिवम कुमार व मोनू गुप्ता ने उसे बचाने का प्रयास किया, परंतु सफल नहीं हुए. शुभम पानी के काफी अंदर चला गया था. इंजीनियर ने दिखायी मानवता : पेरवा घाघ में सौंदर्यीकरण का काम हाे रहा है. वहां काम में लगे इंजीनियर शोर-गुल सुनकर घटनास्थल पर पहुंचे. शुभम के पानी में डूबने वाली जगह पर इंजीनियर मजदूरों को साथ लेकर वहां पहुंचे. स्थानीय मजदूरों की मदद से युवक को बाहर निकाला गया. इंजीनियर ने ही एंबुलेंस व तपकारा थाना को इसकी सूचना दी. सूचना पाकर तपकरा थाना की पुलिस वहां पहुंची तथा शुभम को गश्ती वाहन में लेकर अस्पताल के लिए निकली. रास्ते में पुलिस को एंबुलेंस भी मिल गयी. बाद में शुभम को एंबुलेंस से रेफरल अस्पताल लाया गया. लेकिन अस्पताल पहुंचने से पूर्व ही उसकी मौत हो चुकी थी. सूचना पाकर शुभम के परिजन भी अस्पताल पहुंचे. उनका रो-रो कर बुरा हाल था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है