
रांची. डोरंडा थाने क्षेत्र निवासी एक शादीशुदा महिला ने पैसे के लिए पति रविकांत भारती और ससुर रामचंद्र भारती के खिलाफ मारपीट के आरोप में डोरंडा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. महिला के अनुसार पति और ससुर द्वारा आये दिन गाली-गलौज और घर से निकालने की धमकी दी जाती है. पति और ससुर मुझसे वेतन के पूरे पैसे मांगते हैं. महिला के अनुसार वह वेतन का 60 प्रतिशत खर्च करने के लिए देती है. लेकिन इससे भी ससुराल वाले संतुष्ट नहीं हैं. महिला के अनुसार मेरा और मेरे एक बच्चे का भी खर्च है. इसलिए वह पूरा वेतन नहीं दे सकती है. इस बात को लेकर आरोपी पक्ष द्वारा मेरे साथ मारपीट की गयी. जाने मारने की नीयत से सीढ़ी से धक्का देकर गिराने का प्रयास किया गया. जमीन पर पटक कर भी मारपीट की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है