
रांची. बूटी मोड़ टंगराटोली निवासी महिला द्रौपदी राजवंशी ने गाड़ी से 5.50 लाख रुपये चोरी करने के आरोप में सूरज नामक युवक और अज्ञात के खिलाफ जगन्नाथपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. महिला के अनुसार बूटी मोड़ के पास स्थित बैंक से 5.50 लाख रुपये निकालकर वह अपने पति के कार से जा रही थी. बिरसा चौक के पास ट्रैफिक सिग्नल रेड होने के बाद जब कार रुकी, तब मेरे पति बाहर निकल गये. इसी दौरान महिला के पति से एक बुजुर्ग महिला और युवक मिले. युवक ने महिला के पति से कहा कि मेरी मां को अस्थमा का अटैक आया है. इस पर महिला के पति ने दोनों को गाड़ी में बैठाकर पानी पिलाया और मदद के लिए आगे ले जाकर एचइसी गेट के पास उतार दिया. वहां से निकलने के बाद महिला ने देखा कि गाड़ी में ड्राइवर सीट के पीछे रखे उक्त रुपये की चोरी हो गयी है. वापस जाकर हटिया स्टेशन के आसपास खोजने पर दोनों नहीं मिले.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है