Home झारखण्ड रांची Ranchi News : बनारस, रायपुर व छोटे शहरों के लिए कनेक्टिविटी बढ़ायें : संजय सेठ

Ranchi News : बनारस, रायपुर व छोटे शहरों के लिए कनेक्टिविटी बढ़ायें : संजय सेठ

0
Ranchi News : बनारस, रायपुर व छोटे शहरों के लिए कनेक्टिविटी बढ़ायें : संजय सेठ

रांची. केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने राजधानी रांची से कई शहरों के लिए विमान सेवा शुरू करने की बात कही है. उन्होंने उक्त बातें मंगलवार को बिरसा मुंडा एयरपोर्ट में आयोजित एयरपोर्ट एडवाइजरी कमेटी की बैठक में कही. उन्होंने एयरपोर्ट प्रबंधन से पिछले दिनों बंद की गयी फ्लाइट के बाबत जानकारी मांगी. देवघर, लखनऊ का उदाहरण देते हुए एयरपोर्ट प्रबंधन से जानना चाहा कि इसकी क्या वजह है? वहीं श्री सेठ ने रायपुर, बनारस और नॉर्थ इस्ट राज्यों के लिए नयी विमान सेवा शुरू करने की पहल करने की बात एयरपोर्ट प्रबंधन से की. श्री सेठ ने बताया कि एयरपोर्ट प्रबंधन से एयरपोर्ट आने वाले यात्रियों को अच्छी सुविधा मिले, इसके लिए पहल करने पर चर्चा हुई. साथ ही एयरपोर्ट पार्किंग में वाहन चालकों को हो रही विभिन्न तरह की परेशानियों को तत्काल दूर करने की बात कही गयी. बैठक में एयरपोर्ट निदेशक आरआर मौर्या, विभिन्न एयरलाइंस के अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version