Bokaro News: होम मेड ने लगाया थाने में मारपीट का आरोप
Bokaro News: चास मुफस्सिल थाना में दर्ज की गयी है चोरी की प्राथमिकी
By MANOJ KUMAR | April 23, 2025 12:55 AM
Bokaro News: हरला थाना क्षेत्र के सेक्टर-8 डी राय चौक के पास किराए पर रहने वाली खुशबू मंगलवार दोपहर सदर अस्पताल में भर्ती हुई. उसने चास मु. पुलिस पर चोरी के झूठे आरोप में मारपीट का आरोप लगाया है. बताया कि वह चास मु. थाना क्षेत्र स्थित मालती रेसिडेंसी स्थित सी ब्लॉक अपार्टमेंट के फ्लैट संख्या 905 में नौकरानी का काम करती है. उक्त फ्लैट की मालकिन बुजुर्ग कल्पना कुमारी है. 21 अप्रैल को मालकिन ने सुबह वेतन लेने के लिए बुलाया और उस पर गहने चोरी करने का आरोप लगा दिया. उससे काफी पूछताछ की गयी, लेकिन वह चोरी करने से इंकार करती रही. इस पर उन्होंने पुलिस बुला लिया. पुलिस पहुंची, लेकिन उनके साथ कोई महिला कर्मी नहीं थी. बावजूद उसे पकड़कर थाने ले गयी. जहां पूछताछ के दौरान उसके साथ बेरहमी से मारपीट की गई. मारपीट के कारण उसकी तबीयत बिगड़ गई. इसलिए अस्पताल में भर्ती हुई.
आरोप बेबुनियाद :
मामले में चास मु. थाना प्रभारी प्रकाश मंडल ने कहा कि महिला का आरोप बेबुनियाद है. उसके साथ मारपीट नहीं की गई. उसके खिलाफ बुजुर्ग महिला कल्पना कुमारी की ओर से चोरी का आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचना दी गयी है. चूंकि महिला का मामला था, तो पुलिस अधिकारी महिला जवान के साथ पहुंचे थे. थाना लाकर पूछताछ की गई. वह जांच में सहयोग नहीं कर रही है. परिजनों के आने के बाद शाम पांच बजे से पहले छोड़ दिया गया. फिलहाल उसके खिलाफ चोरी की प्राथमिकी दर्ज की गई है. जिसकी जांच जारी है. कहा कि अब तक की जांच में पता चला है कि वह 20 दिन से उक्त बुजुर्ग महिला के यहां काम कर रही है. इससे पहले भी वह जहां भी काम की है. वहां उस पर चोरी का आरोप लगा है. लेकिन 5-10 हजार रुपये के सामानों की चोरी की वजह से परिवार वालों ने कहीं शिकायत नहीं की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .