Home झारखण्ड रांची Ranchi News : ऑनलाइन पोकर खेलने में गंवाये 44 हजार रुपये

Ranchi News : ऑनलाइन पोकर खेलने में गंवाये 44 हजार रुपये

0
Ranchi News : ऑनलाइन पोकर खेलने में गंवाये 44 हजार रुपये

वरीय संवाददाता, रांची. कलाल टोली निवासी शाहनवाज आलम उर्फ बबलू आलम ने 44,800 रुपये साइबर फ्रॉड करने के आरोप में natural8in.com के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डायरेक्टर कुणाल पाटनी और सोनिया मदन जैन के खिलाफ लोअर बाजार थाना में केस दर्ज कराया है. शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया है कि उक्त वेबसाइट द्वारा ऑनलाइन पोकर ( ताश का खेल) का आयोजन किया जाता है. इस खेल में शामिल होने के लिए कई तरह के आकर्षक प्रलोभन दिये जाते हैं. शिकायतकर्ता ने इसमें अपना एक एकाउंट बनाकर कुल 35 हजार रुपये निवेश किया. इसमें 28 प्रतिशत जीएसटी के साथ कुल 44,800 रुपये लिया गया. शिकायतकर्ता के अनुसार खेलने के दौरान हमेशा उनके साथ गड़बड़ी की जाती थी. तब उन्होंने ऑनलाइन इस गेम की जांच-पड़ताल की. इसमें शिकायतकर्ता ने पाया कि उसके नाम से उसी समय देश के कई लोग गेम खेल रहे हैं. शिकायतकर्ता को यह भी पता चला कि एक साथ कई देश से रोबोट के माध्यम से ये लोग विदेश से खेल को संचालित करते हैं. गहनता से जांच करने पर शिकायतकर्ता को आगे पता चला कि उक्त वेबसाइट का कार्यालय गोवा में है और प्राथमिकी में दर्ज नामजद अधिकारी उक्त वेबसाइट को चलाते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version