Home झारखण्ड रांची Ranchi News : मारवाड़ी कॉलेज में एनसीसी का रैंक सेरेमनी

Ranchi News : मारवाड़ी कॉलेज में एनसीसी का रैंक सेरेमनी

0
Ranchi News : मारवाड़ी कॉलेज में एनसीसी का रैंक सेरेमनी

रांची. मारवाड़ी कॉलेज में शनिवार को एनसीसी की ओर से रैंक सेरेमनी का आयोजन किया गया. प्राचार्य डॉ मनोज कुमार बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक डॉ उमेश कुमार व थ्री झारखंड बटालियन एनसीसी के नायब सूबेदार आलोक मिंज भी मौजूद थे. इनकी मौजूदगी में लांसनायक से लेकर अंडर ऑफिसर तक रैंक प्रदान किया गया. मौके पर प्राचार्य डॉ मनोज ने एनसीसी कैडेटों से कहा कि अनुशासन में रहकर एकता को बनाये रखना आपकी जिम्मेदारी है. कॉलेज में आपको अनुशासनप्रिय रहकर हर कार्य करना है. रैंक प्राप्त करने वाले कैडेटों में आदित्य कुमार, आलोक तिग्गा एवं त्रिदेव कुमार को अंडर ऑफिसर, अमन नायक, समित कुमार, ओमप्रकाश यदुवंशी, प्रियांशु कुमार, राजेंद्र मुंडा, रोशन मुंडा एवं जितेन्द्र उरांव को सार्जेंट, राहुल भुइयां, निक्की उरांव, अमित कुमार सिंह को कॉरपोरल, नितिन कुमार, आयुष राज राणा, विशाल कुमार को लांस कॉरपोरल का रैंक/पद प्रदान किया गया. मौके पर कैडेट रंथु उरांव, अमित कुमार रवि, सुमन तिर्की, श्रवण कुमार, मृदुल त्रिपाठी के साथ-साथ सभी कैडेट मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version