आज नेताजी इंडोर स्टेडियम में भाजपा कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
केंद्रीय फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला के नये भवन का उद्घाटन करेंगे
कोलकाता. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर शनिवार रात कोलकाता पहुंचे. हवाई अड्डा पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं ने श्री शाह को जोरदार स्वागत किया. गौरतलब है कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के बाद राज्य का यह उनका पहला दौरा है. जानकारी के अनुसार, रविवार को अमित शाह यहां मुख्य रूप से दो आधिकारिक और पार्टी कार्यक्रमों में भाग लेंगे. उनके कार्यक्रम के अनुसार, गृह मंत्री अपने दौरे की शुरुआत राजारहाट में केंद्रीय फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (सीएफएसएल) के नये भवन के उद्घाटन के साथ करेंगे. बताया गया है कि श्री शाह रविवार को करीब 11 बजे सीएफएसएल के नये भवन का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद वह नेताजी इंडोर स्टेडियम में भाजपा के सम्मेलन को संबोधित करेंगे. पार्टी सूत्रों ने बताया कि बैठक में 2026 में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले राज्य भाजपा की रूपरेखा पर ध्यान केंद्रित करने की उम्मीद है. भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने कहा कि अमित शाह जी हमें राज्य में विधानसभा चुनावों की रूपरेखा देंगे.
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद शुरू किये गये ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के उपरांत अमित शाह का पश्चिम बंगाल का यह पहला दौरा है. श्री शाह का यह दौरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तर बंगाल के दौरे के दो दिन बाद हो रहा है, जो राज्य पर केंद्रीय नेतृत्व के निरंतर ध्यान को रेखांकित करता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है