Home झारखण्ड रांची Ranchi News : लोगों ने चार चोरों को पकड़कर पुलिस को सौंपा

Ranchi News : लोगों ने चार चोरों को पकड़कर पुलिस को सौंपा

0
Ranchi News : लोगों ने चार चोरों को पकड़कर पुलिस को सौंपा

रांची. जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के सत्यारी टोली, रोड नंबर-1 में घर में चोरी करने घुसे चार चोरों को स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. इस मामले में राम प्रकाश टोप्पो ने जगन्नाथपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. कहा है कि चार जून की रात एक बजे खट-खट की आवाज सुनकर जगे, तब देखा कि छह-सात लोग गंजी और हाफ पैंट पहने मुंह ढंके घर के अंदर घुसे हैं. हल्ला करने पर चोरों ने हमें पकड़ लिया. इसके बाद मारपीट करते हुए घर के परिसर में मौजूद कुंआ में डुबाने लगे. इस बीच गांव के लोग आये, तब वे लोग भागने लगे. इस दौरान एक चोर ने ग्रामीण सोनू कच्छप के हाथ में दांत काट लिया. इसके बाद गांव वालों ने दौड़ाकर चार आरोपियों को पकड़ा. इनमें राजस्थान के चितौड़गढ़ जिला के 21 वर्षीय कमलेश चौहान, 30 वर्षीय पंकज डोम, 32 वर्षीय विजय कुमार और धनबाद के बैंक मोड़ थाना निवासी 43 वर्षीय जान सिंह शामिल हैं. वहीं भागने वाले आरोपियों में हजारीबाग का मांडू चौहान और राजस्थान का चितौड़गढ़ का करण चौहान शामिल हैं. घटनाक्रम में राम प्रकाश टोप्पो को भी चोट लगी है. पकड़ाये चोरों के पास से एक गुलेल, एक बड़ा पेचकस, कील निकालने वाला औजार बरामद किया गया है. बाद में पता चला कि घर से 10 हजार रुपये नकद और एक सोने की चेन गायब है. इससे पहले भी शिकायतकर्ता के घर से 29 मई को चोरी हुई थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version