घाटशिला. राज्यसभा के पूर्व सांसद प्रदीप कुमार बलमुचु शुक्रवार को जमशेदपुर से लोकल ट्रेन से सफर कर घाटशिला स्टेशन पहुंचे. उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य आम जनता, विशेष रूप से मध्यम और गरीब तबके के लोगों से सीधा संवाद करना था. इस दौरान घाटशिला के कई गांवों से आये लोगों से मुलाकात हुई. उन्हें स्थानीय समस्याओं की जानकारी मिली. झारखंड में महागठबंधन की सरकार जनता के विकास के लिए प्रतिबद्ध है, लेकिन केंद्र सरकार का रवैया सहयोगात्मक नहीं है. मनरेगा जैसी महत्वपूर्ण योजना के तहत समय पर फंड नहीं मिलने के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब और मजदूर वर्ग प्रभावित हो रहे हैं. ट्रेनों का समय पर परिचालन नहीं होना, आम लोगों के लिए बड़ी समस्या बन चुकी है. केंद्र सरकार को इस दिशा में ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है.
संबंधित खबर
और खबरें