Home झारखण्ड रांची रांची में जंगली जानवर के आतंक से सहमे लोग, 3 मवेशियों को बना चुका है शिकार

रांची में जंगली जानवर के आतंक से सहमे लोग, 3 मवेशियों को बना चुका है शिकार

0
रांची में जंगली जानवर के आतंक से सहमे लोग, 3 मवेशियों को बना चुका है शिकार
3 cattles become prey of wild animal

Wild Animal in Ranchi: राजधानी रांची में जंगली जानवर का आतंक फैला हुआ है. रांची के नामकुम इलाके में जंगली जानवर ने तीन मवेशियों को मार दिया. जानकारी के अनुसार, जंगली जानवर लगातार नामकुम के जंगल में घूम रहा है और मवेशियों पर हमला कर रहा है. इससे स्थानीय ग्रामीणों के बीच दहशत का माहौल है.

लाली के जंगल पहुंचा जंगली जानवर

बता दें कि रांची में पिछले 2 महीने से लगभग नामकुम प्रखण्ड के सुदूरवर्ती इलाकों में जंगली जानवर की दहशत है. पहले हुवांगहातु जंगल में इसे देखा गया था, लेकिन अब जंगली जानवर लाली के हेसो बंडातारा जंगल पहुंच चुका है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

वन विभाग की टीम ने की मवेशियों की जांच

बताया जा रहा है कि नामकुम प्रखंड अंतर्गत लाली पंचायत के हेसो बंडातारा जंगल में जंगली जानवर ने तीन गायों को मार डाला. तीनों गायों के शव 500 मीटर के अंतराल में पड़े मिले. जंगल में गोबर चुनने गयी महिलाओं ने गाय के शव को देखा और ग्रामीणों को सूचना दी. इसके बाद काफी संख्या में ग्रामीण जंगल पहुंचे. ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची. टीम ने जरूरी जांच की, लेकिन बाघ के द्वारा गायों को मारने की पुष्टि नहीं की. हालांकि, गायों के पीठ पर नाखून व दांत के निशान मिले हैं.

इसे भी पढ़ें  श्रावणी मेला में बाबा मंदिर की व्यवस्था को लेकर सरदार पंडा ने दिये सुझाव, वायरल वीडियो पर जतायी चिंता

गांव में फैला दहशत का माहौल

इधर, राजधानी में जंगली जानवर के डर से गांव के लोग सूरज ढलते ही अपने-अपने घरों में बंद हो जाते हैं. साथ ही बच्चों को अकेलने बाहर नहीं निकलने दिया जाता है. जंगली जानवर के डर से ग्रामीणों ने बच्चों को स्कूल भेजना भी बंद कर दिया है. पंजे के निशान देखकर ग्रामीण बाघ होने की आशंका जता रहे हैं. हालांकि, इस बात की अब तक पुष्टि नहीं हो सकी है. लेकिन पूरे इलाके में डर का माहौल है.

इसे भी पढ़ें 

बाबूलाल मरांडी ने ट्रांसफर-पोस्टिंग मामले में उठाये गंभीर सवाल, DGP अनुराग गुप्ता के मुद्दे पर CM को घेरा

रजरप्पा मंदिर में उमड़ी 25 हजार से अधिक श्रद्धालुओं की भीड़, गर्मी के कारण बेहोश हुए कई भक्त

लोटे के चक्कर में गयी 2 लोगों की जान, बेटे को बचाने कुएं में उतरे पिता ने भी तोड़ा दम

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version