Home झारखण्ड रांची PM Modi Mega Road Show: रांची में पीएम मोदी का मेगा रोड शो, उमड़ा जनसैलाब

PM Modi Mega Road Show: रांची में पीएम मोदी का मेगा रोड शो, उमड़ा जनसैलाब

0
PM Modi Mega Road Show: रांची में पीएम मोदी का मेगा रोड शो, उमड़ा जनसैलाब
PM Modi Mega Road Show

PM Modi Mega Road Show: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर पीएम मोदी ने रविवार को प्रदेश का दौरा किया. पीएम मोदी ने पहले बोकारो फिर गुमला में एक-एक जनसभा की. इस दौरान उन्होंने लोगों से बीजेपी के पक्ष में वोट की अपील की. पीएम मोदी ने रविवार शाम को राजधानी रांची में एक मेगा रोड शो भी किया. पीएम मोदी के रोड शो बड़ी संख्या में भीड़ जुटी. लोगों ने सड़क के दोनों ओर खड़े होकर पीएम मोदी का स्वागत किया. जवाब में पीएम मोदी ने भी हाथ हिलाकर सबका अभिवादन किया. पीएम मोदी के रोड शो को लेकर प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. 17 IPS समेत 4 हजार जवानों की तैनाती की गई थी.

पीएम मोदी की झलक पाने को बेताब दिखे लोग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो में भारी भीड़ जुटी. लोग पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए बेताब दिखे. पीएम मोदी खुले वाहन में सवार होकर मेगा रोड शो के लिए निकले. उनके साथ रांची से बीजेपी प्रत्याशी सीपी सिंह, केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ समेत कई और बीजेपी नेता साथ थे. रोड शो के दौरान सड़क के दोनों ओर खड़े लोगों ने मोदी-मोदी के नारे लगाए. हाथ हिलाकर उनका स्वागत किया. पीएम मोदी ने पार्टी प्रत्याशी सीपी सिंह के समर्थन में रोड शो किया.

पार्टी का झंडा लेकर सड़क के दोनों ओर थे समर्थक

पीएम मोदी के रोड शो के दौरान बीजेपी समर्थक सड़क के दोनों ओर पार्टी का झंडा लेकर खड़े नजर आये. पीएम मोदी की झलक पाने के लिए लोग बेताब दिखे. घरों की छतों पर भी खड़े होकर लोगों ने पीएम मोदी का अभिवादन किया. रोड शो के दौरान पीएम मोदी के हाथ में पार्टी सिंबल नजर आया.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version