Home झारखण्ड रांची ranchi news : रांची में प्रभात खबर का डॉक्टर्स कॉलिंग, स्वास्थ्य की हुई नि:शुल्क जांच

ranchi news : रांची में प्रभात खबर का डॉक्टर्स कॉलिंग, स्वास्थ्य की हुई नि:शुल्क जांच

0
ranchi news : रांची में प्रभात खबर का डॉक्टर्स कॉलिंग, स्वास्थ्य की हुई नि:शुल्क जांच

रांची. प्रभात खबर और ऑर्किड मेडिकल सेंटर के डॉक्टर्स कॉलिंग के तहत गुरुवार को नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया. यह शिविर नया टोली लोवाडीह में सुबह 11 बजे शुरू हुआ. इसमें डॉक्टरों ने बीपी, शुगर, पल्स, वजन सहित अन्य स्वास्थ्य जांच नि:शुल्क की. साथ ही कई लोगों को नि:शुल्क चिकित्सा सलाह भी दी गयी. शिविर में काफी संख्या में लोग पहुंचे.

20 प्रतिशत की छूट दी जायेगी

लोगों को स्वास्थ्य जांच के साथ ऑर्किड की ओपीडी जांच का कूपन दिया गया. इस कूपन के माध्यम से आंखों की जांच और स्किन सहित अन्य बीमारियों की जांच में 20 प्रतिशत की छूट दी जायेगी. शिविर में शामिल लोगों ने प्रभात खबर और ऑर्किड मेडिकल सेंटर को धन्यवाद दिया. लोगों ने कहा कि इस तरह के रूटीन हेल्थ चेकअप से लोगों की स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ रही है. ऑर्किड की जेनरल फिजिशियन डॉ सोनी जायसवाल ने लोगों को सलाह दी और बताया कि हमेशा खानपान का विशेष ध्यान रखें. साथ ही व्यायाम करना भी बेहद जरूरी है. खासकर गृहिणियों को प्रोटीन युक्त भोजन के साथ एक्सरसाइज करना चाहिए. उन्होंने हमेशा स्वास्थ्य जांच की सलाह दी. ऑर्किड के सीनियर मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव राज कुमार ने ऑर्किड की हेल्थ चेकअप स्कीम के बारे में भी लोगों को जागरूक किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version