
रांची. इस्लाम नगर चर्च रोड निवासी मो आफताब आलम ने बाइक लेकर भागने के आरोप में अज्ञात युवक के खिलाफ लोअर बाजार थाना में केस दर्ज कराया है. इन्होंने पुलिस को बताया कि मेरी आलमारी की दुकान कर्बला चौक पर है. यहां एक 25-30 वर्षीय युवक आलमारी खरीदने के लिए आया था. आलमारी की कीमत फाइनल होने के बाद युवक ने कहा कि मुझे प्रज्ञा केंद्र से पैसा निकालकर आने के लिए आपकी बाइक चाहिए. मैं थोड़ी देर में आकर पैसा देकर अलमीरा ले जाऊंगा. आरोपी युवक की बातों में आकर मैंने उसे अपनी बाइक दे दी. लेकिन आरोपी युवक नहीं लौटा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है