Home झारखण्ड रांची Ranchi news : चौक-चौराहों में अवैध रूप से पार्क किये गये वाहनों काे हटायें : आइजी

Ranchi news : चौक-चौराहों में अवैध रूप से पार्क किये गये वाहनों काे हटायें : आइजी

0
Ranchi news : चौक-चौराहों में अवैध रूप से पार्क किये गये वाहनों काे हटायें : आइजी

वरीय संवाददाता, रांची. दक्षिणी छोटानागपुर प्रक्षेत्र के आइजी अखिलेश झा ने सोमवार को रांची जिला की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने को लेकर अपने कार्यालय कक्ष में बैठक की. उन्होंने कहा कि चौक-चौराहों को जाम मुक्त रखने के लिए चौक के पास अवैध रूप से पार्क किये गये वाहनों का हटायें. यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन मालिक व वाहनों पर नियमानुकूल कार्रवाई करें. किसी भी चौक से 50 मीटर की दूरी तक सभी तरह के फुटपाथ पैदल यात्रियों के लिए अतिक्रमण मुक्त रखें. होटल, मॉल, दुकान, रेस्टोरेंट के बाहर रोड पर खडे़ छोटे-बड़े वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई की जाये. स्कूल बस या अन्य वाहन, जिस पर ओवरलोड कर बच्चे को स्कूल लाया और ले जाया जाता है, उन पर भी कार्रवाई कर प्रतिवेदन परिवहन विभाग को भेजें. ड्रंक एंड ड्राइव अभियान नियमित रूप से विभिन्न स्थानों पर चलायें. निजी वाहन पर पुलिस व प्रेस का बोर्ड या चिह्न लगाकर चलने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई करें. रोड सेफ्टी व यातायात नियमों के पालन के लिए आम जनता के बीच विभिन्न माध्यमों से प्रचार-प्रसार करें और जागरूकता अभियान चलायें. इस दौरान ट्रैफिक एसपी, डीएसपी व थाना प्रभारी मौजूद थे. बैठक में विगत विगत चार माह के कार्याें की समीक्षा की गयी. चार माह में ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई : पिछले चार माह में ड्रंक एंड ड्राइव अभियान के तहत 2898 वाहनों की जांच की गयी. रांग पार्किंग को लेकर 15484 वाहनों पर जुर्माना किया गया. अवैध पार्किंग में टो कर 70 वाहनों को ले जाया गया. मोटर व्हीकल एक्ट में 39 वाहनों के खिलाफ अभियोजन किया गया. बिना परमिट के चल रहे 17 ऑटो को जब्त किया गया. बिना रूट पास के 51 ई-रिकशा जब्त किये गये. बिना नंबर प्लेट के चल रहे 65 वाहनों पर कार्रवाई हुई. बिना वर्दी में ऑटो चलाने पर 56 चालकों पर कार्रवाई की गयी. बिना हेलमेट के 141, पिलियन राइड में 86 और ट्रिपल राइड में 34 पर कार्रवाई हुई. वहीं डीएल निलंबन के लिए 143 के खिलाफ अनुशंसा की गयी. काला शीशा वाले 14 और प्रेशर हॉर्न वाले 31 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गयी. अन्य-376 मामलों में भी कार्रवाई की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version