
रांची. रोस्पा टावर के सामने स्थित रतनलाल सूरजमल कंपाउंड निवासी अजय कुमार जैन के घर में रखी आलमारी से 13.50 लाख की चोरी कर ली गयी. इस संबंध में उन्होंने जोन्हा के समीप रहने वाली नौकरानी पर संदेह जाहिर करते हुए हिंदपीढ़ी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें अजय कुमार जैन ने कहा है कि उन्होंने आलमारी के दराज में 13.50 लाख रुपये रखा था. चार जनवरी 2025 को अंतिम बार आलमारी खोलकर देखा, तो रुपये सही सलामत थे. इसके बाद जब उन्होंने 14 अप्रैल 2025 को दराज खोलकर देखा, तो रुपये गायब थे. प्राथमिकी में उन्होंने कहा है कि उनके घर में दो नौकरानी काम करती थी. एक पूर्णकालिक तथा दूसरा अंशकालिक. पूर्णकालिक काम करने वाली नौकरानी ने दूसरी जगह काम मिल जाने की बात कहकर काम छोड़ दिया है. जिस कारण उस पर संदेह हुआ है. हिंदपीढ़ी पुलिस मामले में आरोपी से पूछताछ करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है